पुलिस ने चलाईं गोलियां: दशहरा पर लाइन में पूजे गए शस्त्र, SLR हाथों में थाम ADG, SSP व ASP ने किए फायर

[ad_1]
ग्वालियर24 मिनट पहले
विजयादशमीं के मौके पर हर्ष फायर करते पुलिस ऑफिसर
- पुलिस लाइन में हुआ दशहरा का पूजा, हथियार और वाहन
ग्वालियर में दशहरा की सुबह पुलिस लाइन गोलियों की आवाज से गूंज उठी। एक के बाद एक गोलियों की आवाज से आसपास के लोग सकते में आ गए फिर समझ में आया कि पुलिस अफसर विजय दशमी ( दशहरा ) का त्यौहार बना रहे हैं। दशहरा के मौके पर पुलिस लाइन में पारंपरिक पहनावे व अंदाज में शस्त्रों का पूजन किया गया।
इसके बाद ADG व SSP सहित अन्य पुलिस अफसरों ने SLR राइफल से गोलियां चलाकर बुराई पर अच्छाई की जीत का जश्न मनाया। इस साल भी हथियार पूजन के बाद ग्वालियर SSP अमित सांघी बार-बार पूछते नजर आए पिस्टल की गोलियां कहां हैं। लेकिन पिछले साल की तरह ही SSP अमित सांघी की पिस्टल चलाने की इच्छा अधूरी रह गई। क्योंकि पिस्टल चलाने के लिए उसकी गोलियां नही थी। SSP अमित सांघी ने शहरवासियों को त्यौहार सुख शांति पूर्वक मनाने की अपील

दशहरा के मौके पर पुलिस लाइन में हवन में शामिल होते ADG और SSP
बुधवार को विजया दशमीं के दिन घर-घर में मशीनों और शस्त्र का पूजन होता है। उसी सिलसिले में बुधवार सुबह ग्वालियर पुलिस लाइन में दशहरा पर हवन के के बाद शस्त्र व वाहनों का पूजन भी किया गया। बुराई पर अच्छाई तथा असत्य पर सत्य की विजय के पर्व विजया दशमीं पर पुलिस विभाग में भी शस्त्र पूजन करने की परंपरा रही है। इसी परंपरा के अनुसार वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस लाइन में हुए कार्यक्रम में पूरे विधि विधान एवं नियमों के अनुसार शस्त्रों एवं पुलिस के वाहनों का पूजन किया गया। साथ ही जिलें की खुशहाली एवं उन्नति के लिए हवन का आयोजन भी किया गया। शस्त्र पूजन एवं हवन कार्यक्रम की समाप्ति के उपरांत SSP अमित सांघी द्वारा उपस्थित सभी अधिकारी एवं कर्मचारियों के साथ समस्त शहरवासियों को दशहरा पर्व की शुभकामनाएं दी गई। पुलिस लाइन ग्वालियर में आयोजित दशहरा पूजन कार्यक्रम में ADG श्रीनिवास वर्मा , SSP ग्वालियर अमित सांघी , ASP राजेश दंडौतिया , मृगाखी डेका , अभिनव चौकसे, जयराज कुबेर, गजेंद्र वर्धमान, CSP ऋषिकेश मीणा, रवि भदौरिया , RI रंजीत सिंह ने सबसे पहले हवन में भाग लेकर खुशहाली के लिए प्रार्थना की। इसके बाद पुलिस विभाग के सबसे पुरानी राइफल -थ्री नोट थ्री सहित आधुनिक पिस्टल व गन का पूजन किया गया।
पुलिस अफसरों ने चलाई गन
पुलिस लाइन में पूजन के बाद पहली गोली IG ने चलाई फिर सभी अफसरों ने SLR गन को हाथों में थामकर फायरिंग की है। ADG वर्मा के अलावा इसके बाद SSP अमित सांघी , ASP राजेश दंडौतिया ,ASP मृगाखी डेका , ASP जयराज कुबेर, CSP ऋषिकेश मीणा, रवि भदौरिया व रक्षित निरीक्षक रंजीत सिंह ने गोलियां चलाकर दशहरा मनाया।
हर थाने में मनाया जा रहा दशहरा और कर रहे हैं शस्त्र पूजन
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अमित सांघी ने कहा है कि दशहरे वाले दिन पुलिस विभाग के अधिकारियों ने जीआरपी पुलिस लाइन में विधि विधान से शस्त्र पूजन दुर्गा पूजन किया गया है। शहर में कई जगह पुतला दहन और जुलूस निकाले जाएंगे जिसके लिए पूरे शहर में पुलिस अलर्ट मोड पर है। हर थाने में दशहरा मनाया जा रहा है और शस्त्रों का पूजन किया जा रहा है।
Source link