पुलिस ने गाड़ी पकड़ी तो युवक ने लगा लिया फंदा: सागर में ड्रंक एंड ड्राइव में पकड़ाया था, परिवार वालों ने लगाए पुलिस पर मारपीट के आरोप

[ad_1]
- Hindi News
- Local
- Mp
- Sagar
- Was Caught In Drunk And Drive In Sagar, The Family Members Accused The Police Of Assault
सागरएक घंटा पहले
विपाल करते हुए मृतक के परिवार वाले। इनसेट में मृतक ब्रजेश आदिवासी।
सागर के जैसीनगर थाने में अपहरण के आरोपी के सुसाइड का मामला शांत हुआ नहीं की अब महाराजपुर थाना पुलिस पर युवक से मारपीट करने के बाद सुसाइड करने का आरोप लगा है। महाराजपुर थाना क्षेत्र के ग्राम हर्रई में युवक ने घर में फंदा लगाकर सुसाइड कर लिया। युवक को पुलिस ने हेलमेट चेकिंग के दौरान ड्रंक एंड ड्राइव के मामले में पकड़ा था। जिसके बाद से युवक परेशान था। मामले में उसने घर पहुंचकर फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। मामले में मृतक के परिवार वालों ने पुलिस पर मारपीट का आरोप लगाया है।
जानकारी के अनुसार ब्रजेश आदिवासी उम्र 30 साल निवासी हर्रई ने अपने ही घर में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव का पंचनामा बनाया। शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पीएम के बाद शव परिवार वालों को सौंप दिया गया। गांव शव पहुंचते ही लोगों की भीड़ जमा हो गई। विरोध में हंगामा और चक्काजाम होने की आशंका को देखते हुए मौके पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया। मामले की खबर मिलते ही देवरी विधायक हर्ष यादव मौके पर पहुंचे और मृतक के परिवार वालों से बात की। उन्होंने प्रकरण में देवरी एसडीओपी पूजा शर्मा से बात की और मामले में निष्पक्ष जांच कराने की मांग की।
थाने बाइक लेने पहुंचा तो नहीं मिली थी
जानकारी के अनुसार मृतक ब्रजेश आदिवासी को महाराजपुर थाना पुलिस ने हेलमेट चेकिंग के दौरान ड्रंक इन ड्राइव में पकड़ा था। शराब पीकर वाहन चलाने के कारण उसके खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया था। पुलिस ने बाइक जब्त कर ली और ब्रजेश को पुलिस वाहन से घर तक छोड़ दिया था। 2 नवंबर को ब्रजेश अपनी बाइक लेने के लिए थाने पहुंचा। जहां उसे 10 हजार रुपए का चालान जमा करने का कहा गया। अधिक राशि होने से उसे बाइक वापस नहीं मिली। जिसके बाद वह घर लौट आया। जुर्माने की राशि अधिक होने के कारण वह परेशान था। इसी बीच उसे अपने घर में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली।
पुलिस ने ब्रजेश के साथ की थी मारपीट
मृतक के चाचा शिवराज आदिवासी ने बताया कि ब्रजेश ने मुझे बताया था कि पुलिस ने मेरे साथ मारपीट की थी। वही जीजा ने बताया कि ब्रजेश ने मुझसे कहा था कि पुलिस ने पकड़ा था। वे सागर तक ले गए थे। मेरे साथ मारपीट की। हालांकि मारपीट के निशान नहीं देखे। हाथों में कुछ निशान थे। मामले में परिवार के लोगों ने जांच कर दोषियों पर कार्रवाई की मांग की है। एसडीओपी पूजा शर्मा ने बताया कि आत्महत्या के मामले में मर्ग कायम कर जांच की जा रही है।
Source link