पुलिस थाना आलोट में शांति समिति की बैठक आयोजित: गणेश महोत्सव की तैयारियों को लेकिर हुई चर्चा

[ad_1]
आलोट2 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

आगामी गणेशोत्सव को लेकर रविवार शाम को पुलिस थाना आलोट में शांति समिति की बैठक अनुविभागीय अधिकारी राजस्व मनीषा वास्कले एवं अनुभवी अधिकारी पुलिस साबेरा अंसारी की अध्यक्षता में एवं थाना प्रभारी बी एल भाभर की उपस्थिति में संपन्न हुई ।
बैठक में गणेश प्रतिमा स्थापना एवं विसर्जन को लेकर चर्चा हूई नगर में लगभग 22 स्थानों पर गणेश जी की झांकियां लगाने की बात आई जिनको लेकर पुलिस ने समिति के लोगों से जानकारियां ली एवं सुरक्षा व्यवस्था की बात भी कही।
प्रतिमा विसर्जन के लिए क्षिप्रा नदी में जाने के लिए प्रतिबंद्ध किया गया है । इसके लिए नगर परिषद के द्वारा प्रतिमा विसर्जन के लिए बड़ा तालाब नुमा गड्ढा बनाने पर सहमति हुई है आम नागरिकों एवं झांकी विसर्जन समितियों को सीधे नदी में विसर्जन करना प्रतिबंधित रहेगा।
बैठक में नगर परिषद उपाध्यक्ष महेंद्र सिंह, पार्षद पवन शर्मा संजय माली, शब्बीर शाह भय्यु भाई , मंडल अध्यक्ष विक्रम सिंह आंजना सहीत गणेशोत्सव समिति सदस्य उपस्थित रहे


Source link