पुलिस को मिली सफलता: किसान के घर से ट्रॉली चुराने वाले चोरों को साइबर सेल व सीसीटीवी फुटेज की मदद से पकड़ा

[ad_1]
- Hindi News
- Local
- Mp
- Harda
- Caught The Thieves Who Stole The Trolley From The Farmer’s House With The Help Of Cyber Cell And CCTV Footage
हरदा20 मिनट पहले
सिविल लाइन थाना पुलिस को ग्राम बीड़ के किसान के घर से चोरी की गई ट्रॉली को चुराने वाले चोरों को पकड़ने में सफलता मिली है। पुलिस ने आरोपियों को पकड़ने के लिए पीएसटीएन डॉटा में आए मोबाइल नम्बरों और करीब 25 किलोमीटर क्षेत्र में लगे सीसीटीवी फुटेज की मदद ली। पुलिस ने ट्रॉली चुराने वाले चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
रविवार शाम को पुलिस कंट्रोल रूम में प्रेस कॉन्फ्रेंस में एसपी मनीष कुमार अग्रवाल ने बताया कि 2 अक्टूबर की मध्यरात्रि को सिविल लाइन थाना क्षेत्र के गांव बीड़ में रहने वाले संजय कुमार पिता संतोष प्रजापत का खामापड़मा रोड़ पर खड़ी ट्रॉली को कोई अज्ञात चोर चुरा कर ले गए थे। सिविल लाइन थाने में धारा 379 का मामला दर्ज किया गया था।
एसपी ने बताया कि करीब 2 लाख रुपए मूल्य की ट्रॉली चोरी के मामले में एक टीम गठित की गई थी। जिसने साइबर सेल की मदद से पीएसटीएन डॉटा में आए मोबाइल नम्बरों के आधार और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी दुर्गेश पिता रामभरोस शर्मा (38) से पूछताछ की गई। आरोपी ने पुलिस को बताया कि उसने देवकॉलोनी निवासी अपने साथी साजिव पिता गौशल खान (25) और सोनू पिता मदनलाल चौरे (30) निवासी ग्राम रिजगांव थाना हंडिया के साथ मिलकर ट्रॉली चुराने का प्लान बनाया था।
इस दौरान आरोपी ग्राम अतरसमा निवासी विजेश पिता हुकुम हुरमाले से टिमरनी थाना क्षेत्र के रायबोर न्यू हॉलैंड ट्रैक्टर से ट्राली को चुराकर ले गए थे। इस दौरान आरोपी दूर्गेश और साजिव ने बाइक से रेकी की। वहीं सोनू और विजेश ताला तोड़कर ट्राली को लेकर भागे थे। पुलिस ने आरोपियों के पास से चोरी गई ट्रॉली के साथ बाइक ओर ट्रैक्टर को भी जब्त किया है।
आईजी ने टीम को दिया 20 हजार का इनाम
एसपी अग्रवाल ने बताया कि नर्मदापुर संभाग की आईजी ने चोरी की इस घटना का पर्दाफाश करने वाली टीम के सदस्यों को 20 हजार रुपए का इनाम दिया है। टीआई राजेश साहू, संतोष बामने, ब्रजेश साहू, रोबिन, राहुल वर्मा, साइबर सेल के कमलेश परिहार, मनोज दोहरे, लोकेश सातपुते और सैनिक संतोष ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।






Source link