पुलिस को पीएम रिपोर्ट का इंतजार: रीवा में संदिग्ध परिस्थितियों में महिला की मौत, मायके पक्ष ने लगाया हत्या का आरोप

[ad_1]
रीवाएक घंटा पहले
- कॉपी लिंक

- बिछिया थाना अंतर्गत महाजन टोला का मामला
रीवा जिले के बिछिया थाना अंतर्गत महाजन टोला में संदिग्ध परिस्थितियों में एक महिला की मौत हो गई। पुलिस के मुताबिक बीमारी हालत में पहुंची महिला को संजय गांधी अस्पताल के चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया है। मौत की सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर पीएम कराया है। वहीं दूसरी तरफ बेटी की मौत पर मायका पक्ष अस्पताल पहुंच गया। जिसने मारपीट के बाद हत्या का आरोप लगाया है।
मिली जानकारी के मुताबिक शुक्रवार को सुशीला साकेत पति सत्यदेव साकेत 25 वर्ष निवासी महाजन टोला की हालत बिगड़ने पर परिजन संजय गांधी अस्पताल इलाज कराने पहुंचे। जहां कुछ घंटों बाद चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। एसजीएमएच में मृतका के शव का पोस्टमार्टम कराया गया है। बताया गया कि सुशीला की एक दिन पहले तबियत खराब हुई थी। जब राहत नहीं मिली तो परिजन अस्पताल लेकर आए थे।
बिछिया पुलिस के सामने महिला की मौत पर मायके पक्ष ने ससुराल पक्ष पर मारपीट कर हत्या करने का आरोप लगाया है। वहीं ससुराल पक्ष का कहना है कि महिला की मौत बीमारी के चलते हुई है। इस संबंध में बिछिया थाना प्रभारी प्रियंका पाठक ने बताया कि मृतका का पोस्टमार्टम कराया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट अभी नहीं मिली है। जो आरोप लगाये गए है उसकी जांच की जा रही है।
Source link