पुलिस के लाठीचार्ज में कांग्रेस विधायक घायल: एमपी बॉर्डर पर राजस्थान के लोगों ने शव रखकर किया प्रदर्शन, पुलिस और लोगों के बीच हुई झड़प

[ad_1]
- Hindi News
- Local
- Mp
- Sheopur
- People Of Rajasthan Demonstrated By Placing Dead Bodies On MP Border, Clashes Between Police And People
श्योपुर6 मिनट पहले
एमपी बॉर्डर पर राजस्थान के कुछ लोगों ने एक व्यक्ति का शव रखकर प्रदर्शन किया। इस दौरान पुलिस और भीड़ के बीच जमकर झड़प भी हुई। पुलिस ने मृतक के परिजनों और भीड़ पर जमकर लाठी बरसाई। इसमें कांग्रेस विधायक बाबू लाल जंडेल सहित 20 से ज्यादा लोग घायल भी घायल हुए हैं। देर शाम तक प्रदर्शन जारी रहा।
पुलिस ने किया प्रताड़ित, बेटे ने की आत्महत्या
दरअसल, राजस्थान के खातोली कस्बा निवासी धर्मेंद्र पिता रघुनाथ पारेता पर श्योपुर जिले की देहात थाना पुलिस ने ईको कार में 7 पेटी अवैध शराब भरकर ले जाने का केस दर्ज किया था। इसके बाद मंगलवार को धर्मेंद्र ने आत्महत्या कर ली।
धर्मेंद्र के परिजनों का आरोप है कि श्योपुर जिले की देहात थाना पुलिस ने उनके बेटे और उसकी कार पर अवैध शराब का झूठा केस दर्ज किया है। पुलिस ने झूठे केस में फंसा कर प्रताड़ित किया। जिसकी वजह से उसने आत्महत्या की है। मृतक के परिजनों ने मांग की कि देहात पुलिस थाने के दोषी स्टाफ के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाए, उन्हें सस्पेंड किया जाए। पकड़ी गई गाड़ी को छोड़ा जाए और केस वापस लिया जाए।
एफआईआर करने वालों को करें सस्पेंड
धर्मेंद्र पत्नी सुनीता का कहना है कि उनके पति धर्मेंद्र आटा चक्की चला कर और गाड़ी से पार्टी छोड़ कर परिवार का गुजारा करते थे। उनके मरने के बाद उनके परिवार का गुजारा कौन करेगा? गाड़ी की किस्त कौन भरेगा? झूठे केस में फंसाने वालों पर एफआईआर दर्ज की जाए और उन्हें तत्काल सस्पेंड किया जाए। वहीं धर्मेंद्र की मामी कृष्णा शिवहरे ने कहा कि पुलिस वालों ने सबको मारा। महिलाओं को भी मारा और बच्चों को भी मारा।
राजस्थान पुलिस ने एमपी के पुलिसकर्मियों पर की FIR
खतौली पुलिस थाना प्रभारी रामस्वरूप का कहना है कि मृतक के परिजनों की शिकायत पर श्योपुर जिले के देहात पुलिस थाने के एसएचओ विकास तोमर सहित चार पुलिसकर्मियों पर केस दर्ज किया है। परिजनों के आरोप के अनुसार पुलिस कार्रवाई करेगी।
श्योपुर एसपी ने टीआई को किया निलंबित
श्योपुर एसपी आलोक कुमार सिंह का कहना है कि मृतक के परिजनों की शिकायत पर आवश्यक कार्रवाई की गई है। निष्पक्ष जांच के निर्देश दिए हैं। जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके अनुसार कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल थाना प्रभारी देहात विकास तोमर को निलंबित कर दिया है। एफआईआर में जिसका नाम आएगा उस पर भी एक्शन होगा।

पुलिस की लाठीचार्ज में घायल कांग्रेस विधायक बाबू जंडेल।
लाठीचार्ज में कांग्रेस विधायक समेत कई घायल
एमपी-राजस्थान बॉर्डर पर जलालपुरा के पास परिजन धर्मेंद्र का शव रखकर प्रदर्शन कर रहे थे। इस दौरान मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। इसमें कांग्रेस विधायक बाबू जंडेल भी शामिल हो गए। धर्मेंद्र के परिजनों के साथ धरना देकर देहात थाना प्रभारी पर गंभीर आरोप लगाकर उनके खिलाफ अपराधिक मुकदमा दर्ज करने की मांग करने लग गए।
इसी दौरान पुलिस ने भीड़ को खदेड़ने के लिए लाठीचार्ज शुरू कर दिया। नाराज भीड़ ने पुलिस और प्रशासन की गाड़ियों पर पथराव कर दिया। जिसमें 9 गाड़ियां क्षतिग्रस्त हो गई। पुलिस की लाठी चार्ज में कांग्रेस विधायक बाबू जंडेल सहित कई महिला-पुरुष घायल हो गए हैं। विधायक को चारपाई पर लेटा कर डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार किया है।

पुलिस ने लोगों पर किया लाठीचार्ज।
निर्दोष व्यक्ति पर लगाया आरोप- विधायक
विधायक जंडेल ने कहा कि मैं भारत जोड़ो यात्रा में था। मुझे फोन आया कि पुलिस ने एक शख्स को पकड़ा है। उसे पकड़कर श्योपुर ले आए। पुलिस ने दो लाख रुपए की मांग की। परिजन ने 50 हजार रुपए होने की बात कही। युवक ने परिवार का नाम खराब ना हो इसलिए उसने आत्महत्या कर ली। मैं उनके परिवार के समर्थन में प्रदर्शन करने आया, तो लाठीचार्ज में मैं भी घायल हो गया। पुलिस वालों ने मेरे गार्ड को भी मारा।
विधायक का आरोप है कि पुलिस ने निर्दोष व्यक्ति पर एफआईआर दर्ज करके उससे रुपए की मांग की। मांग पूरी नहीं होने पर के खिलाफ शराब का झूठा मुकदमा दर्ज किया। प्रताड़ना से तंग आकर उसने आत्महत्या कर ली। इस पूरे मामले में देहात थाना प्रभारी और उसका स्टाफ दोषी है, यह हर जगह तानाशाही करता है। बीजेपी के नेताओं की शह पर गलत काम करता है। इस मामले में देहात थाना प्रभारी सहित अन्य पुलिसकर्मियों पर मुकदमा दर्ज किया जाए।
Source link