पुलिस की विशेष काॅम्बिंग गस्त: थाना क्षेत्रों में हुई कार्यवाही, निगरानीशुदा बदमाशों को आचरण सुधारने की दी जा रही हिदायत

[ad_1]
- Hindi News
- Local
- Mp
- Balaghat
- Action Taken In Police Station Areas, Monitoring Miscreants Are Being Instructed To Improve Their Behavior
बालाघाट9 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

बालाघाट में अपराधियों की धरपकड़, अवैध गतिविधियों में अंकुश लगाने के लिए पुलिस विशेष काॅम्बिंग गश्त कर रही है। काॅम्बिंग गश्त में जिला बालाघाट के विभिन्न थानों में पुलिस टीम द्वारा मुख्य रूप से संबंधित थाना क्षेत्र के निगरानी बदमाश, गुंडा-बदमाश, जिला बदर बदमाश सहित स्थायी और फरार वारंटियों और गिरफ्तारी वारंटियों के विरुद्ध कार्यवाही कर रही है।
रविवार शाम को पुलिस ने अलग-अलग थाना क्षेत्रों में कार्यवाही करते हुए पांच स्थायी वारंटी, 28 गिरफ्तारी वारंटी और 36 जमानतीय वारंटियों को तामिल किया। साथ ही अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए 59 निगरानी बदमाशों और 52 गुंडा बदमाश को भी चेक कर आचरण में सुधारने की सख्त हिदायत दी।
कार्यवाही में नगर पुलिस अधीक्षक बालाघाट अंजुल अयंक मिश्र, एसडीओ बैहर शैलेंद्र शर्मा, एसडीओ परसवाडा समीश साहू के मार्ग निर्देशन में थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक कमल गहलोत, निरीक्षक कैलाश सोलंकी थाना प्रभारी वारासिवनी, उपनिरीक्षक अमित सारस्वत थाना प्रभारी कंटगी, निरीक्षक शंकर सिंह चौहान थाना प्रभारी लांजी, निरीक्षक राजीव कुमार उइके थाना प्रभारी परसवाड़ा, निरीक्षक जयपाल इनवाती थाना प्रभारी बैहर ने यह कार्यवाही की है।


Source link