पुलिस की कोम्बिंग गश्त: एक रात में 68 आरोपियों को किया गिरफ्तार,15 निगरानी बदमाशों को किया चेक

[ad_1]
शाजापुर (उज्जैन)एक घंटा पहले
जिले में बढ़ रहे अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए 150 से अधिक पुलिसकर्मियों ने अलग अलग थाना क्षेत्रों में कोम्बिंग गश्त की। पुलिस और राजपत्रित अधिकारियों ने मंगलवार को देर रात से बुधवार सुबह तक गश्त देकर 68 बदमाशों को गिरफ्तार किया है। जिनमें 27 स्थायी वारंटी, 39 निगरानी बदमाश और 02 फरारी वारंटी शामिल हैं। इसके अलावा एक कंजर डेरे पर भी दबिश दी गई लेकिन वहां पुलिस को कोई बदमाश हाथ नहीं लगा।
एडिशनल एसपी टी एस बघेल ने बताया एसपी जगदीश डाबर के निर्देश पर जिले के सभी थाना प्रभारी,चौकी प्रभारी और राजपत्रित अधिकारियों ने पुलिस बल के साथ पूरे जिले में एक साथ गुंडे बदमाशों के खिलाफ अभियान चलाया।
इस अभियान में पुलिस को 27 स्थायी वारंटियों को गिरफ्तार करने में सफलता हाथ लगी। इन वारंटियों की लंबे समय से तलाश की जा रही थी। रात भर पुलिस ने कोम्बिंग गश्त करते हुये थानों में लम्बित वॉरंटियों की तामीली, लम्बित मामलों में फरार आरोपित तथा ऐसे जिला बदर के आरोपी जिन्हें जिले की राजस्व सीमा से निष्कासित किया गया है।
चाकूबाजों, निगरानी शुदा बदमाश और अन्य अपराधों में फरार आरोपियों के घर जाकर तलाश करते हुए गिरफ्तार किया। जिले में 68 बदमाशों को एक दिन में गिरफ्तार किया गया।
Source link