पुलिस कर्मियों को महंगी पड़ी डांस की महफिल: वीडियो वायरल होने पर सतना एसपी ने किया लाइन अटैच, लोगों ने कहा- फंसाने की थी साजिश

[ad_1]

  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Satna
  • Satna SP Attached The Line After The Video Went Viral, People Said There Was A Conspiracy To Implicate

सतना8 घंटे पहले

जिले के अमदरा थाना में तैनात पुलिस कर्मियों को एक निजी फंक्शन में चल रहा डांस देखना महंगा पड़ गया है। फूहड़ डांस देखने का पुलिस कर्मियों का वीडियो वायरल होने के बाद एसपी ने दोनों पुलिस कर्मियों को लाइन अटैच कर दिया है। हालांकि इस पूरे मामले को क्षेत्र के दो नंबरी कारोबारियों की साजिश का हिस्सा भी बताया जा रहा है।

हासिल जानकारी के मुताबिक अमदरा थाना क्षेत्र के घुनवारा में 10 अक्टूबर को बाबू साहू नाम के ग्रामीण के यहां बरहौ कार्यक्रम का आयोजन किया था। इस कार्यक्रम में देवेंद्रनगर से डांस करने के लिए महिला डांसर भी बुलाई गई थीं। रात में महफिल सजी तो उसमे तमाम नेता, व्यापारी और आमजन भी जमा हुए। अमदरा थाना के दो पुलिस कर्मी संतोष राय और सुनील सांवरिया भी वहां पहुंचे और महफिल में लगी कुर्सी पर बैठ गए। महिला डांसर नृत्य करती रहीं तब भी पुलिस कर्मी वहां जनपद सदस्य के पति वीरेंद्र यादव, सरपंच के पति ओम साहू के बगल में बैठे रहे। हालांकि इस दौरान एक डांसर ने पुलिस कर्मी के नजदीक आने की कोशिश तो पुलिस कर्मी ने उसे झटक कर दूर कर दिया।

दोनों पुलिसकर्मी हुए लाइन अटैच
इस डांस प्रोग्राम का वीडियो गुरुवार को सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो मामला एसपी सतना आशुतोष गुप्ता के संज्ञान में आया। एसपी ने अमदरा थाना में पदस्थ आरक्षक संतोष राय और सुनील सांवरिया को लाइन अटैच कर दिया।

सुरक्षा के लिए मांगे थे पुलिस कर्मी- टीआई
इस मामले में टीआई अमदरा राजेन्द्र पाठक ने बताया कि 10 अक्टूबर को घुनवारा में और्केस्ट्रा प्रोग्राम आयोजित किए जाने की जानकारी दे कर एहतियाती तौर पर सुरक्षा मांगी गई थी। इसी लिहाज से पुलिस कर्मियों को गश्त लगाने के लिए बोल दिया था। वे वहां पहुंचे तो चलते प्रोग्राम के बीच उन्हें बैठा लिया गया। इसी बीच किसी ने वीडियो बना कर वायरल कर दिया और यह प्रचारित करना शुरू कर दिया कि पुलिस कर्मी फूहड़ डांस देख रहे थे।

पुलिस कर्मियों को फंसाने की साजिश
क्षेत्रीय लोगों ने कहा कि घुनवारा क्षेत्र में दो नंबरी कारोबार करने वाले आरक्षक संतोष राय को फंसाना चाहते थे, इसलिए साजिश रच कर यह वीडियो वायरल की है।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button