National

पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव प्रफुल्ल ठाकुर द्वारा रक्षित आरक्षी केन्द्र राजनांदगांव में शुक्रवार जनरल परेड़ के दिन पुलिस जवानों का टर्नआउट एवं कीट-पेटी साज-सज्जा का किया गया निरीक्षण

दिनांक 23 सितम्बर को शुक्रवार जनरल परेड़ के दिन पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव प्रफुल्ल ठाकुर द्वारा रक्षित आरक्षित केन्द्र राजनांदगांव में परेड की सलामी ली व परेड का निरीक्षण किया गया इसी तारतम्य में पुलिस जवानों का टर्नआउट एवं कीट-पेटी साज-सज्जा का निरीक्षण किया गया। जिन अधिकारी कर्मचारियों का टर्नआउट एवं कीट-पेटी साज-सज्जा उच्चकोटि का पाए जाने पर संबंधित अधिकारी/कर्मचारियों को प्रशंसा दिया गया एवं जिन पुलिस जवानों का टर्नआउट एवं साज-सज्जा सामान्य स्तर का पाए गए उन्हें चेतावनी दी गई ।

साथ ही साथ डॉग स्कॉड व वाहन शाखा के वाहनों का भी निरीक्षण किया गया वाहनों के रखरखाव एवं मियाद के संबंध में विस्तृत जानकारी ली गई। परेड में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजय महादेवा, नगर पुलिस अधीक्षक गौरव राय, एसडीओपी डोंगरगढ़ कृष्णा कुमार पटेल, डीएसपी नेहा वर्मा, रक्षित निरीक्षक भूपेन्द्र गुप्ता एवं 150 अन्य अधिकारी/ कर्मचारी सम्मिलित रहे।

Related Articles

Back to top button