पुलिस अधीक्षक महासमुंद भोजराम पटेल के मार्गदर्शन में थाना क्षेत्रों में “बाल सुरक्षा सप्ताह 2022” का कार्यक्रम आयोजन

थाना सांकरा के अन्तर्गत ग्राम सलडीह तथा चैकी भवरपुर के अन्तर्गत ग्राम बडे साजापाली में बाल सुरक्षा सप्ताह के अन्तर्गत चलाया गया जागरूकता अभियान।
बाल सुरक्षा सप्ताह चलाकर सायबर अपराधों तथा महिला/बालक बालिकाओं से संबंधित अपराधों से किया गया जागरूक।
सामुदायिक पुलिसिंग के तहत् खेलकूद का आयोजन कर बच्चों एवं ग्रामीणों को किया गया सम्मानित।
14 नम्बर 2022 बाल दिवस के उपलक्ष्य पर पुलिस अधीक्षक महासमुन्द भोजराम पटेल (IPS) के मार्गदर्शन में एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आकाश राव के निर्देशानुसार एवं अनुविभागीय अधिकारी (पु.) पिथौरा प्रेम लाल साहू, अनुविभागीय अधिकारी (पु.) सरायपाली अभिषेक केसरी के निर्देशन में महासमुन्द जिले के समस्त थाना/चैकी क्षेत्र अन्तर्गत बाल सुरक्षा सप्ताह चलाकर यातायात नियमों तथा सायबर अपराध व महिला/बालक बालिकाओं से संबंधित अपराधों का जागरूकता हेतु हमर बेटी हमर मान एवं खाकी के रंग स्कूल के संग के तहत् कार्यक्रम आयोजन किये जाने हेतु निर्देशित किया गया था जिसके अन्तर्गत:-

(01) थाना सांकरा के क्षेत्र अन्तर्गत आज दिनांक 14.11.2022 को थाना सांकरा क्षेत्र के ग्राम सलडीह हायर सेकेंडरी स्कूल* में खाकी के रंग-स्कूल के संग के तहत कार्यक्रम आयोजित कर स्कूल के बच्चो को यातायात नियम,नशे से दूर रहने,पॉक्सो एक्ट,सायबर क्राइम, बैंक फ्रॉड,यातायात नियम, गुड टच बैड टच अभिव्यक्ति एप्प, की जानकारी दी गई।।किसी ज्ञात या अज्ञात व्यक्ति द्वारा परेशान करने पर पुलिस को सूचना देने थाना का मोबाइल नंबर दिया गया साथ ही डायल 112 का महत्व और उपयोगिता के बारे में जानकारी देते हुए शासन की विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी गई। बालक दिवस कार्यक्रम में विभिन्न खेलो का आयोजन किया गया। स्कूल के सभी शिक्षक, शिक्षिका और बच्चे बालक,बालिका उपस्थित रहे। तथा दुर दराज से आए सभी महीला ,पुरुष व बच्चों को पुरस्कार से सम्मानित किया गया। उक्त कार्यक्रम में गांव ग्रामीण, छात्र-छात्राए, सामाजिकगण तथा पुलिस विभाग से थाना सांकरा प्रभारी निरीक्षक आशीष वासनिक तथा थाना स्टाफ शामिल रहे।

(02) चैकी भवरपुर क्षेत्रन्तर्गत दिनांक 14.11.22 को चैकी भंवरपुर क्षेत्र के ग्राम बड़े साजापाली हायर सेकेंडरी स्कूल* में खाकी के रंग-स्कूल के संग के तहत कार्यक्रम आयोजित कर स्कूल के बच्चो को यातायात नियम,नशे से दूर रहने,पॉक्सो एक्ट,सायबर क्राइम, बैंक फ्रॉड,यातायात नियम, गुड टच बैड टच अभिव्यक्ति एप्प, की जानकारी दी गई। किसी ज्ञात या अज्ञात व्यक्ति द्वारा परेशान करने पर पुलिस को सूचना देने चैकी का मोबाइल नंबर दिया गया साथ ही डायल 112 का महत्व और उपयोगिता के बारे में जानकारी देते हुए शासन की विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी गई। बाल दिवस के उपलक्ष्य पर कार्यक्रम में विभिन्न खेलो का आयोजन किया गया जिनमे पुरुस्कार वितरण किया गया। स्कूल के प्रतिभावान छात्रों को सम्मानित किया गया। उपरोक्त कार्यक्रम में चैकी प्रभारी भंवरपुर उप निरीक्षक योगेश कुमार सोनी,आरक्षक यूचन्द बंशे,जेलेंद देवांगन,प्राचार्य यू.आर. पटेल एवं स्कूल के सभी शिक्षक, शिक्षिका और बच्चे बालक ,बालिका लोग उपस्थित रहे।