इको फ्रेंडली गणेश का विसर्जन भी प्राकृतिक ढंग से: इंदौर में गणेशोत्सव में कचरे को जगह नहीं, बच्चे-बड़े सबने निभाई परंपरा

[ad_1]
इंदौर19 मिनट पहले
इंदौर की एक टाउनशिप के रहवासियों ने अनोखा उदाहरण पेश किया। वे मिलकर टाउनशिप को न सिर्फ कचरा मुक्त बना रहे हैं, बल्कि पर्यावरण संरक्षण के लिए भी बेहतरीन काम कर रहे हैं। पौधरोपण करने के साथ अब इनके सारे इवेंट्स भी कचरा मुक्त होते हैं। हम बात कर रहे है, इंदौर के शालीमार पाम्स टाउनशिप की।
टाउनशिप के 100% सदस्यों ने न सिर्फ गणेश चतुर्थी का पर्व धूमधाम से मनाया वहीं ईको फ्रेंडली गणेश प्रतिमा का विसर्जन भी टाउनशिप में ही किया। टाउनशिप की रहवासी और पर्यावरण कामों की संयोजिका वैशाली पंडित बताती हैं कि उनकी टाउनशिप में बच्चों-बड़ों के साथ मिलकर “रहवासी समिति” हर संभव प्रयास कर रही है कि भारतीय संस्कृति के कचरा मुक्त जीवन शैली को फिर अभ्यास में लाया जाए।

टाउनशिप के रहवासियों ने एक जगह इकट्ठा होकर धूमधाम से गणेश विसर्जन किया।
यहां सारे इवेंट होते है जीरो वेस्ट
उन्होंने बताया इसी तर्ज पर इंदौर नगर के आह्वान पर रहवासी समिति के सदस्य प्रेरित हुए और सभी रहवासियों ने मिलकर समिति के साथ इस बार गणेशोत्सव को पूरी तरह पर्यावरण सम्मत यानी इको फ्रेंडली बनाने का निश्चय किया। साथ ही गणेशजी के विसर्जन के लिए भी विशेष प्रयत्न किए। इसलिए रहवासी संघ में रहने वाले सभी परिवारों ने अपने-अपने मिट्टी के गणेश स्थापित किए। अनंत चतुर्दशी के दिन सभी प्रतिमाओं का इको फ्रेंडली विसर्जन टाउनशिप में किया।

टाउनशिप में बच्चे पर्यावरण संरक्षण के लिए खास तौर पर समर्पित हैं।
मॉडल टाउनशिप बनाएंगे
रहवासी समिति के चावला जी बताते है कि इंदौर नगर निगम के द्वारा दिए गए दिशा-निर्देशों का पूरा पालन किया और हम सभी ने निर्णय लिया है कि भविष्य में भी हमारे सारे उत्सव और इवेंट इको फ्रेंडली ही होंगे और इंदौर को हमेशा की तरह नंबर वन बनाने के लिए नगर निगम के साथ वे खड़े रहेंगे। टाउनशिप के सदस्य जल्द ही महापौर, निगमायुक्त और कलेक्टर से मिलकर इसे मॉडल टाउनशिप बनाएंगे। शालीमार पाम्स टाउनशिप में आईआईटी इंदौर के स्टार्टअप स्वाहा अपना वेस्ट मैनेजमेंट करता है साथ ही ई-वेस्ट मैनेजमेंट की सेवाओं भी स्वाहा द्वारा ही दी जा रही है। जल्द ही वे शालीमार पाम्स टाउनशिप को देश की पहली सस्टेनेबल टाउनशिप बनाएंगे। जानकारी स्टार्टअप मेंटर समीर शर्मा ने दी।
Source link