Chhattisgarh

पुलिस अधीक्षक के निदेशन में हुआ पुराने रिकॉर्ड का नष्टीकरण…

कोरबा,20 सितम्बर। जिला पुलिस अधीक्षक कोरबा के निर्देश पर कटघोरा अनुविभाग के 5 थानों के पुराने रिकॉर्ड के नष्टीकरण आदेश का पालन करते हुए कटघोरा अनुविभाग अधिकारी पुलिस के मार्गदर्शन में पिछले सारे पुराने रिकॉर्ड का नष्टीकरण किया गया।अनुविभागीय अधिकारी पुलिस ( SDOP ) ईश्वर त्रिवेदी ने बताया कि थाने में रखे सालों पुराने अनुपयोगी दस्तावेजों के नष्टीकरण की कार्रवाई पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में की जाती है।

यह भी पढ़े :-सड़कों की मरम्मत का कार्य प्राथमिकता से करें : कलेक्टर

इसके लिए टीम गठित की गई थी, जिसके बाद यह कार्य किया गया है। जानकारी के अनुसार थाने में कई वर्षों का रिकॉर्ड रखा था, जिसमें से कुछ रिकॉर्ड अनुपयोगी हो चुका था। इसके रखने के लिए जगह की भी कमी थी, जिससे इसे संभालकर रखने में भी परेशानी होती थी। इसके बाद एसपी संतोष सिंह ने जिले के सभी थानों में अनुपयोगी दस्तावेजों के नष्टीकरण करने के आदेश दिए हैं, कटघोरा अनुविभाग के 5 थानों व 4 चौकियों के प्रभारियों की मौजूदगी में कई वर्षों तक के अनुपयोगी दस्तावेजों को निरस्त किया गया। इसमें अनुपयोगी हो चुके गंभीर मामलों के दस्तावेज निरस्त किए गए। वहीं गंभीर मामलों के बीस वर्ष का रिकॉर्ड संभालकर रखा गया। इसके अलावा सामान्य दस्तावेज जो तीन वर्ष से ज्यादा पुराने हैं, उन्हें भी जलाकर नष्ट किया।

Related Articles

Back to top button