Chhattisgarh

पुलिस अधिकारियों की समीक्षा बैठक में आईजी डॉ. संजीव शुक्ला ने दिये कई महत्वपूर्ण निर्देश

अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट

सक्ती – नवीन आपराधिक कानूनों में शामिल किये गये तकनीकी व प्रक्रियागत नवाचारों को धरातल पर प्रभावी रूप से लागू करने हेतु इनका समन्वय पुलिसिंग की बुनियादी कार्यशैली से कैसे किया जाये — इसी उद्देश्य को लेकर आज सक्ती जिला पुलिस अधिकारियों की एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक का प्रमुख फोकस था: न्यायोन्मुख , तकनीक-सहायक और संवेदनशील पुलिसिंग की ओर जिले की कार्यप्रणाली को आगे बढ़ाना। इस उद्देश्य के अंतर्गत, बिलासपुर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक डॉ. संजीव शुक्ला (भापुसे.) द्वारा पुलिस अधीक्षक कार्यालय , सक्ती में जिले की पुलिस अधीक्षक सुश्री अंकिता शर्मा एवं समस्त राजपत्रित अधिकारी , थाना एवं चौकी प्रभारियों की समीक्षा बैठक ली गई जिसका उद्देश्य रहा कि – वर्तमान समय की आवश्यकता को देखते हुये कैसे बेसिक पुलिसिंग की जमीनी सक्रियता को ई-पुलिसिंग की डिजिटल दक्षताओं से जोड़ा जाये , जिससे न्यायसंगत , पारदर्शी और त्वरित पुलिस सेवा सुनिश्चित हो सके।

बैठक में नवीन आपराधिक कानूनों , आधारभूत पुलिसिंग , अनुशासन तथा अपराध नियंत्रण जैसे विषयों पर विस्तार से चर्चा की गई। पुलिस महानिरीक्षक महोदय ने अधिकारियों को संबोधित करते हुये कहा कि केंद्र सरकार द्वारा पारित नये आपराधिक कानून भारत की न्याय प्रणाली में ऐतिहासिक बदलाव लेकर आये हैं। इन कानूनों में पीड़ितों के अधिकारों की सुरक्षा , महिलाओं एवं बच्चों के विरुद्ध अपराधों के लिये कठोर दंड का प्रावधान एवं पुलिस प्रक्रिया में तकनीकी नवाचार जैसे कि तलाशी व जब्ती की वीडियोग्राफी तथा केस की डिजिटल ट्रैकिंग शामिल हैं। उन्होंने स्पष्ट किया कि इन प्रावधानों का कड़ाई से पालन समस्त पुलिस अधिकारियों की सामूहिक जिम्मेदारी है। बैठक में आईजी डॉ. शुक्ला ने निर्देश दिये कि – सभी थाने / चौकियां शिकायतों का संवेदनशीलता से निवारण करें , पुलिसकर्मियों को नैतिकता और अनुशासन बनाये रखते हुये भय या लोभ से मुक्त रहकर कार्य करना चाहिये।

क्राइम डिटेक्शन हेतु उपलब्ध तकनीकी एप्लीकेशनों का अधिकतम उपयोग किया जाये , सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिये मुख्यालय द्वारा जारी निर्देशों का पूर्ण पालन किया जाये और मिशन सिक्योर सिटी के अंतर्गत अधिकाधिक स्थानों पर सीसीटीवी कैमरों की स्थापना की जाये। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक सुश्री अंकिता शर्मा (भा.पु.से.), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरीश यादव , अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) मनीष कुंवर , रक्षित निरीक्षक एवं समस्त थाना/चौकी प्रभारी उपस्थित रहे। यह मैराथन बैठक समग्र रूप से विभागीय कार्यशैली में गति , पारदर्शिता और उत्तरदायित्व सुनिश्चित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल रही।

Related Articles

Back to top button