इंटरनेशनल रेसलर रानी के भाई को गोली मारी: जमीन के टुकड़े के लिए अपनो ने ही किया जान लेने का प्रयास, हालत नाजुक

[ad_1]

ग्वालियर35 मिनट पहले

ट्रॉमा सेंटर में घायल दिग्विजय का इलाज कराने परिजन

  • हस्तिनापुर के जखारा गांव की घटना

इंटरनेशनल रेसलर रानी राणा के भाई पर उसके ही चाचा व चचेरे भाइयों ने जानलेवा हमला किया है। हमला जमीन के एक टुकड़े के लिए किया गया है। हमलावरो ने पहले कुल्हाड़ी से वार किया फिर उसे गोली मार दी। गोली सीने पर लगी है। घटना हस्तिनापुर के जखारा गांव की है। गोलीबारी की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को जेएएच के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया है।

जहां घायल की हालात नाजुक बनी हुई है। घटना के बाद रेसलर रानी राणा भी अस्पताल पहुंच गई हैं। उनका कहना है कि पूरा देश उसे और उसके खेल को चाहता है, लेकिन घर के ही लोग जान के दुश्मन बनते जा रहे हैं।

ग्वालियर के हस्तिनापुर थाना स्थित जखारा गांव निवासी रानी राणा इंटरनेशनल रेसलर हैं। उन्होंने अपने खेल से सभी को प्रभावित किया है। स्टेशन के कई वर्ग के अलावा वह इंटरनेशनल लेबल पर इंडिया का प्रतिनिधित्व भी कर चुकी है। वह अपने परिवार के साथ जखारा गांव में रहती है। मंगलवार देर शाम रानी का भाई दिग्विजय सिंह राणा, पिता सुरेन्द्र राणा व मां खेत पर कुछ काम करा रहे थे। इस जमीन को लेकर उनका अपने चाचा बच्चू सिंह राणा, चचेरे भाई बंटी, शेरा, बल्लू व अन्य से विवाद चल रहा था। जब वह खेत पर पहुंचे तो यह सभी वहां गए। पहले काम करने के लिए मना किया और जमीन खाली करने के लिए कहा, लेकिन जब रानी के भाई ने विरोध किया तो वह मारपीट पर उतर आए। हमलावरांे ने दिग्विजय व उसके पिता सुरेन्द्र पर कुल्हाड़ी से हमला किया। जब वह कुल्हाड़ी से बच गए तो किसी ने फायरिंग कर दी। एक गोली दिग्विजय के सीने पर आकर लगी है। इसके बाद हमलावर रिवाल्वर व राइफल लहराते हुए फरार हो गए।
ICU में भर्ती घायल
– घटना का पता चलते ही हस्तिनापुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। तत्काल घायल को निजी वाहन मंे डालकर शहर के जेएएच स्थित ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया है। जहां उसे आईसीयू में भर्ती कर इलाज किया जा रहा है। फिलहाल उसकी हालत नाजुक बनी हुई है।
रेसलर बोली वो हमार जमीन भी हड़पना चाहते हैं
– घटना के इंटरनेशनल रेसलर रानी राणा ने आरोप लगाया है कि हमलावर उसके ही रिश्तेदार हैं। वह भाई और पिता की हत्या के इरादे से ही आए थे। उनका यह भी कहना है कि आरोपी उसकी जमीन हड़पना चाहते हैं। इसलिए वह हमें परेशान कर रहे हैं।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button