National

पुरी पीठ ने किया स्वास्थ्य एवं स्वच्छता शिविर का आयोजन

अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट

जगन्नाथपुरी – ऋग्वेदीय पूर्वाम्नाय श्रीगोवर्द्धनमठ पुरीपीठाधीश्वर अनन्तश्री विभूषित श्रीमज्जगद्गुरु शंकराचार्य पूज्यपाद स्वामी श्रीनिश्चलानन्द सरस्वतीजी महाराज के सानिध्य में श्रीगोवर्द्धनमठ पुरी पीठ में विभिन्न सेवा प्रकल्प संचालित है। जिसमें श्रीगोवर्द्धन गोशाला , नि:शुल्क औषधालय , वेद पाठशाला आदि प्रमुख है , साथ ही आदित्यवाहिनी की सेना रथयात्रा आदि समारोह में विभिन्न सेवाकार्य भी संपादित करती है।

इसी तारतम्य में आज साक्षी गोपाल मंदिर परिसर , पुरी ओड़ीशा में एक दिवसीय स्वास्थ्य एवं स्वच्छता शिविर का आयोजन हुआ। जिसमें स्वास्थ्य शिविर के अंतर्गत एक्युप्रेशर , योग ( आयुर्वेद) , फिजिओथेरेपी , आशु चिकित्सा तथा आर्थोपेडिक विशेषज्ञों द्वारा शिविर में उपस्थित जनों को चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई गयी। वहीं स्वच्छता कार्यक्रम के अंतर्गत मन्दिर परिसर की साफ सफाई एवं स्वच्छता का अभियान चलाया गया।

बताते चलें पुरी शंकराचार्यजी के निर्देशानुसार राष्ट्रोत्कर्ष अभियान के अन्तर्गत सनातन – धर्म के दुर्ग मठ – मन्दिरों को सेवा – शुचिता – स्वच्छता – सुन्दरता – पवित्रता – स्वास्थ्य – शिक्षा – सुरक्षा – अर्थ – शील – सुमति – शक्ति – स्नेह तथा संस्कृति से सम्पन्न व्यक्ति तथा समाज की संरचना के संस्थान बनाकर तद्वत सम्बद्ध क्षेत्र को सुसंस्कृत , सुरक्षित और स्वावलम्बी बनाने की भावना से पीठपरिषद् अन्तर्गत आदित्यवाहिनी – आनन्दवाहिनी पुरी शाखा के द्वारा इस एकदिवसीय शिविर का आयोजन किया गया था। यहां आयोजित स्वास्थ्य शिविर में भारी संख्या में उपस्थित लोगों ने स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ लिया। पुरी पीठ ने सभी प्रान्तीय इकाईयों से अपने – अपने क्षेत्रों में इस प्रकार के अभियान चलाकर अपनी सहभागिता सुनिश्चित करने का अनुरोध किया है।

Related Articles

Back to top button