पुरानी रंजिश में युवक की हत्या: शराब के नशे में दोस्त ने सीने में घोंपा चाकू, पुलिस कर रही तलाश

[ad_1]
मंडीदीपएक घंटा पहले
- कॉपी लिंक

शहर के वार्ड क्रमांक 10 कन्या शाला के पीछे शांति नगर में शुक्रवार रात एक युवक की हत्या कर दी। युवक की हत्या उसक दोस्त ने की। आरोपी ने शराब के नशे में दोस्त के सीने में चाकू घोंप दिया। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी वहां से भाग गया। पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए जगह-जगह दबिश डाल रही है।
मंडीदीप थाना प्रभारी मनोज सिंह के अनुसार शांति नगर निवासी निक्की उर्फ निखिल पुत्र कमलेश अहिरवार और छोटू उर्फ दीपक टाक (24) स्कूल के पीछे मैदान में अपने दोस्तों के साथ बैठे हुए थे। यहां पर इन दोनों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया। विवाद के परिणाम स्वरुप निक्की उर्फ निखिल ने छोटू उर्फ दीपक टाक के सीने में चाकू मार दिया।
चिल्लाचोट की आवाज सुनकर छोटू के परिजन मौके पर पहुंचे, घायल हालत में पड़े छोटू को अस्पताल पहुंचाया, जहां पर डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक के भाई धर्मेंद्र टाक पुत्र लालाराम टाक की रिपोर्ट पर शांति नगर निवासी निक्की उर्फ निखिल पुत्र कमलेश अहिरवार के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर जांच में लिया गया है। आरोपी ने शराब पार्टी करने के नाम पर दीपक को बुलाया, उसे जमकर शराब पिलाई, फिर हत्या कर दी।
Source link