यात्री मर रहे, जिम्मेदार सो रहे: रीवा में हर माह यात्री असमय हो रहे मौत का शिकार, इन 5 हादसों को पढ़कर रूह कांप जाएगी

[ad_1]

  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Rewa
  • Every Month In Rewa, Passengers Are Victims Of Untimely Death, After Reading These 5 Accidents, The Soul Will Work.

रीवा20 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

रीवा जिले के सोहागी पहाड़ को मौत की घाटी कहा जाने लगा है। यहां हर माह दो-चार यात्री असमय मौत का शिकार हो रहे। इसके बाद भी जिम्मेदारों ने नेशनल हाईवे 30 स्थित रीवा-प्रयागराज मार्ग में हो रही दुर्घटनाओं पर कोई लगाम नहीं लगा पाए। दावा है कि सड़क सुरक्षा समिति की बैठकों में हर बार मुद्दा उठता है। लेकिन महीना खत्म होते ही सवाल दफन हो जाते है।

जिला प्रशासन, एनएचएआई, एमपीआरडीसी और परिवहन विभाग की लापरवाही से मौतों का सिलसिला जारी है। यदि पिछले 5 साल की बात की जाए तो 50 से ज्यादा लोगों की जान हादसों में जा चुकी है। आइए जानते है पांच दुर्घटनाओं के बारे में। जिनको पढ़कर रूह काम जाएगी

केस-1: तिनके की तरह उछली स्कॉर्पियो, दो की मौत
16 अप्रैल 2022 को रीवा-प्रयागराज मार्ग के सोहागी में स्थित बंसल टोल प्लाजा पर भीषण हादसा हो गया। यहां तेज रफ्तार स्कॉर्पियो डिवाइडर से टकराकर उछली और दूसरे लेन के डिवाइडर पर जा गिरी। 1,825 kg (1.8 टन) वजनी स्कॉर्पियो तिनके की तरह उछली। हादसे में दो लोगों की मौत हो गई। चार अन्य लोग घायल हैं। मृतकों में स्कॉर्पियो मालिक गजराज यादव (55) निवासी बसवार थाना घूरपुर जिला प्रयागराज और ड्राइवर कैलाश यादव निवासी कैंट सिटी जिला प्रयागराज (उप्र) शामिल था।

केस-2: मैकेनिकों को रौंदा, तीन की मौत, दो घायल
11 मार्च 2022 की सुबह 3 बजे बिगड़ा कंटेनर सोहागी घाटी के किनारे खड़ा था। जिसके नीचे कई मैकेनिक कार्य कर रहे थे। इसी बीच तेज रफ्तार ट्रक पीछे से टक्कर मारते हुए सभी को रौंद दिया। जिससे घटनास्थल पर ही तीन की मौत हो गई। वहीं दो लोग हो गए। मृतकों में संतोष कुमार केवट पुत्र रामकृपाल (40) निवासी सेमरा थाना रामपुर बाघेलान सतना, अंगद सतनामी पुत्र रामकिशोर (38) निवासी बारी खुर्द थाना कोलगवां और चांद बाबू पुत्र सलीम (35) निवासी घुरवान जिला प्रयागराज यूपी शामिल है।

केस-3: ट्रक का ब्रेक फेल, चार टोल कर्मियों की मौत
4 दिसंबर 2020 को सोहागी टोल प्लाजा से जबलपुर की ओर से प्रयागराज जा रहा ट्रक गुजरा। दावा है कि ट्रक का ब्रेक फेल हो गया। ऐसे में तेज रफ्तार ट्रक पांच कर्मचारियों को रौंदकर पलट गया। हादसे में चार टोल कर्मियों की मौके पर मौत हो गई। जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद आसपास के ग्रामीण एकत्र होकर विरोध प्रदर्शन करने लगे। परिजनों की मांग थी कि आरोपी ट्रक चालक को गिरफ्तार किया जाए। काफी देर बाद पुलिस ने समझाइश देकर शांत कराया था।

केस-4: चालक की मौत, खलासी गंभीर
9 महीने पहले सोहागी पहाड़ में मटर से लोड एक ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसे में चालक की मौत हो गई। जबकि खलासी गंभीर रूप से जख्मी हो गया। पुलिस के मुताबिक आधी रात 1 बजे मटर से लोड ट्रक के पलट जाने से हाईवे में अफरा तफरी मच गई। हादसे की सूचना के बाद सोहागी थाने का पुलिस बल एंबुलेंस व क्रेन लेकर मौके पर पहुंच गया। जहां क्रेन के सहारे ट्रक को साइड कर बुरी तरह से फंसे चालक और खलासी को बाहर निकाला गया। पर तब तक चाकल की सांसे थम चुकी थी।

केस-5: 200 फीट तक खिसकने के बाद पलटी, 6 घायल
4 माह पूर्व सुबह 8 बजे बस क्रमांक यूपी 70 ईटी 5618 नागपुर से चलकर प्रयागराज जा रही थी। लेकिन सोहागी घाट उतरते समय बस का ब्रेक फेल हो गया। हादसे को भांपते हुए चालक ने गेयर से कंट्रोल करने की कोशिश की तो पीछे के चारो पहिया निकल गए। ऐसे में 200 फीट तक बस खिसकते हुए पलट गई। जिस हिसाब से दुर्घटना हुई थी। ईश्वर का शुक्र है कि सभी सुरक्षित है। सिर्फ आधा दर्जन लोगों को मामूली चोंट आई है। हालांकि एक युवक के जख्म घहरे थे। जिसको भर्ती कर उपचार दिया गया।

तीन दिन पहले 15 मजदूरों की मौत
रीवा की सोहागी सड़क दुर्घटना में 15 मजदूरों की मौत हो गई। 8 श्रमिक संजय गांधी अस्पताल में भर्ती है। जबलपुर को रीवा के रास्ते उत्तरप्रदेश के प्रयागराज को जोड़ने वाले नेशनल हाईवे 30 में 21 अक्टूबर की आधी रात भीषण हादसे की गूंज भोपाल-लखनऊ से लेकर दिल्ली तक पहुंची। हैदराबाद से चलकर गोरखपुर जा रही 70 यात्रियों से भरी स्लीपर कोच बस सोहागी पहाड़ उतरे समय ब्रेक फेल होने से ट्रेलर में पीछे जा घुसी। रातभर चला रेस्क्यू ऑपरेशन सुबह होते-होते भीषण मंजर में बदल गया था।

कहीं टेक्निकल फॉल्ट तो नहीं, विस अध्यक्ष ने उठाए सवाल
सोहागी घाटी में एक के बाद एक हो रही मौतों को लेकर विस अध्यक्ष गिरीश गौतम ने भी सवाल उठाए हैं। कहा कि हर सप्ताह बड़ी दुर्घटनाएं हो रही है। वहीं महीने की एक-दो घटनाएं ऐसी होती। जिससे मातम पसर जाता है। वैसे नेशनल हाईवे 30 से गुजरने वाले चालकों को हर पल कोई न कोई वाहन पलटा जरूर दिखेगा। इसके बाद भी टेक्निकल फॉल्ट को लेकर कोई खोज खबर नहीं की जा रही है। आगे कहा कि इस बावत मुख्यमंत्री से चर्चा की जाएगी। जिससे आने वाले कल के हादसों को रोका जा सके।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button