जिला अस्पताल प्रशासन: बजट नहीं तो पुराने सेटअप पर नई मशीनों को इंस्टाल करेंगे, हो सकेगी डायलिसिस

[ad_1]
- Hindi News
- Local
- Mp
- Ujjain
- If There Is No Budget, We Will Install New Machines On The Old Setup, Dialysis Will Be Possible
उज्जैन2 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

जिले में किडनी के बढ़ते मरीजों को देखते हुए जिला अस्पताल प्रशासन ने चार और मशीनें तो मंगवा ली लेकिन शासन से इन्हें इंस्टाल करने के लिए बजट उपलब्ध नहीं हो पाया।
जिले में किडनी के बढ़ते मरीजों को देखते हुए जिला अस्पताल प्रशासन ने चार और मशीनें तो मंगवा ली लेकिन शासन से इन्हें इंस्टाल करने के लिए बजट उपलब्ध नहीं हो पाया। ऐसे में अस्पताल प्रशासन अब पुराने सेटअप पर नई मशीनों को लगवाएगा, ताकि मरीजों की डायलिसिस हो सके। जिला अस्पताल में संचालित डायलिसिस यूनिट में पांच मशीनों पर मरीजों की डायलिसिस हो रही है। अब यहां नई मशीनें भी लगाई जाएंगी।
जिला अस्पताल प्रशासन ने भोपाल पत्र लिखकर नई मशीनों की डिमांड भेजी थी। जहां से मशीनें उपलब्ध हो गई है। जिन्हें इंस्टाल करने के लिए बजट नहीं मिल पाया है, इस वजह से नई मशीनों का उपयोग नहीं हो पा रहा है। धूल खाती मशीनों को इंस्टाल करवाने के लिए जिला अस्पताल प्रशासन ने कंपनी को आदेश जारी किए हैं। पुरानी मशीनों का मेंटेनेंस नहीं होने की वजह से उनमें आए दिन खराबी आ रही है। ऐसे में मरीज डायलिसिस से वंचित हो रहे हैं।
नई मशीनें लगाई जाएंगी
“डायलिसिस यूनिट में नई मशीनों को इंस्टाल किया जाएगा। इसके लिए आदेश जारी कर दिए हैं। बजट आने तक पुराने सेटअप पर ही नई मशीनों को लगाया जाएगा। बजट उपलब्ध होने पर नया सेटअप तैयार किया जाएगा।”
-डॉ. पीएन वर्मा, सिविल सर्जन
Source link