पुनर्वास को लेकर कवायद शुरू: पारधियाें के विस्थापन के लिए सोनाघाटी में पक्के मकान और बिजली व्यवस्था के लिए तैयार किया जाएगा एस्टीमेट

[ad_1]

  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Betul
  • Estimate Will Be Prepared For Pucca House And Electricity System In Sonaghati For Displacement Of Pardhiyan

बैतूल35 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

पारधी परिवारों के पुनर्वास को लेकर जिला प्रशासन ने कवायद शुरू कर दी है। गुरुवार को कलेक्टर अमनवीर सिंह बैंस ने अधिकारियों के साथ सोनाघाटी में पहुंचकर मूलभूत सुविधाओं की जानकारी ली। कलेक्टर बताया कि पारधी परिवारों के लिए पक्के मकान और बिजली की सुविधाओं को लेकर एस्टीमेट तैयार करवाए जाएंगे।

इसके बाद उत्कृष्ट स्कूल में रह रहे शेष पारधी परिवारों का सोनाघाटी में विस्थापन किया जाएगा। 2004 में चौथिया से बैतूल आए पारधी परिवारों को जिला प्रशासन ने स्थायी रूप से सोनाघाटी में बसाने की प्लानिंग की थी। इसके लिए 86 पट्टों का वितरण किया जाना था, जिसमें से 60 परिवार पट्टे ले गए थे, वहीं 26 परिवार शहर के उत्कृष्ट स्कूल मैदान में ही अस्थायी रूप से रह रहे हैं।

पारधियों द्वारा लंबे समय से मूलभूत सुविधाओं की मांग की जा रही थी। पिछले दिनों ने पारधी परिवारों ने पुनर्वास करने की मांग को लेकर प्रदर्शन कर कलेक्टर को ज्ञापन दिया था। कलेक्टर अमनवीर सिंह बैंस गुरुवार को एसडीएम केसी परते, तहसीलदार प्रभात मिश्रा सहित पीडब्ल्यूडी, विद्युत वितरण कंपनी सहित अन्य अधिकारियों के साथ सोनाघाटी पहुंचे। कलेक्टर ने पारधी परिवारों से चर्चा कर सुविधाओं की जानकारी ली।

बनेगा प्रोजेक्ट
कलेक्टर अमनवीर सिंह बैंस ने बताया पारधी परिवारों को सोनाघाटी में विस्थापित करने के लिए वहां जाकर चर्चा की है। सोनाघाटी में मूलभूत सुविधाओं की स्थिति देखी। पारधी परिवारों ने पक्के मकान, बिजली, पानी की टंकी सहित अन्य समस्याएं बताई हैं। बिजली के लिए विभाग द्वारा एस्टीमेट तैयार करवाया जा रहा है।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button