Chhattisgarh

पुण्य श्लोक देवी अहिल्या बाई जयंती पर नारीशक्ति हुई सम्मानित, नगर पालिका जांजगीर नैला ने किया आयोजन

जांजगीर, 01 जून। पुण्यश्लोक लोकमाता देवी अहिल्या बाई होलकर की 300 जयंती पर 31 मई को नगर पालिका परिषद जांजगीर नैला द्वारा जिला ऑडिटोरियम में नारी शक्ति सम्मान कार्यक्रम किया गया. माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पूरे देश में यह आयोजन किया जा रहा है.जिसमें पखवाड़े भर स्वच्छता कार्यक्रम एवं गतिविधियां कराई जा रही है ।

इस अवसर पर जिला भाजपा अध्यक्ष पूर्व संसदीय सचिव अंबेश जांगड़े, विधायक व्यास कश्यप , पूर्व सांसद श्रीमती कमला देवी पाटले, जिला भाजपा उपाध्यक्ष अमर सुलतानिया,जांजगीर चांपा,जिला पंचायत सदस्य श्रीमती प्रियंका सिंह, नवागढ़ जनपद अध्यक्ष श्रीमती कांता कश्यप, जयंती समारोह के जिला संयोजक गुलाब सिंह चंदेल,नगरपालिका जांजगीर नैला अध्यक्ष रेखा गढ़ेवाल, नगर पालिका उपाध्यक्ष मोहन यादव,पूर्व विधायक चुन्नी लाल साहू, जन सेवक इंजी. रवि पांडेय एवं पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष नंदनी राजवाड़े एवम भाजपा मंडल अध्यक्ष हितेश यादव ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया । सभी वक्ताओं ने लोकमाता देवी अहिल्या बाई होलकर के प्रजा वत्सलता, न्याय प्रियता, सुशासन एवम उनके जीवन चरित्र को सबके समक्ष रखा ।
इससे पहले अतिथियों का स्वागत सीएमओ नगर पालिका प्रहलाद पांडेय आभार ज्ञापन हितेश यादव मंडल भाजपा अध्यक्ष जांजगीर ने किया । संचालन व्याख्याता दीपक कुमार यादव ने किया ।

ये नारी शक्तियाँ हुई सम्मानित
लायंस एवं लायनेस क्लब की श्रीमती कल्पना केशरवानी ,श्रीमती नमिशा थवाइत,श्रीमती जूही गौरहा, दुलौरीन चौरसिया को समाज सेवा के लिए , श्रीमती अनुराधा शुक्ला को बाल कल्याण के क्षेत्र में योगदान के लिए
,जिला प्रशिक्षण आयुक्त गाइड डॉ धनमत महंत को उनके दीर्घ कालीन स्काउटिंग सर्विस के लिए,गाइड कैप्टन कु श्वेता जायसवाल को स्काउटिंग मेम्बरशिप एवं बालिकाओ को लगातार स्काउटिंग में प्रोत्साहित करने एवं शा उमावि मड़वा की गाइड कु पूर्वशी साहू को स्काउटिंग कार्यक्रम में बालिकाओ के साथ सक्रियता पूर्वक योगदान देते रहने के लिए,रिया यादव को एनसीसी के लिए ,श्रीमती मनीषा गोपाल को योग के क्षेत्र में, समाज सेवा के लिए प्रेमलता कौशिक,सविता तिवारी श्रीमती जगदेश्वरी रवि सूर्यवंशी को, पूजा राठौर व डॉ जागृति धनेश्वरी को विविध योगदान के लिए कु साक्षी पांडे, रुक्मणी रानू,मधु विश्वकर्मा,मंदाकिनी श्रीवास्, संजना साहू,रानी रोहिदास,सीमा सोनवानी,आँचल, संतोषी, तुलेश्वरी कश्यप, मनीषा कश्यप को खेल के क्षेत्र में उपलब्धियों के लिए ,सुनीता कहरा, लक्ष्मीन सूर्यवंशी, दुर्गा धीवर,दूज बाई एवं शकुन को स्वच्छता एवं डोर टू डोर कचरा कलेक्शन हेतु सम्मानित किया गया ।

इस दौरान पुष्पेंद्र प्रताप सिंह,नपा सभापति व पार्षद मोतीलाल डहरिया,उमेश राठौर,दिनेश राठौर,सुनील कश्यप, देवानंद गढ़ेवाल,नंदलाल यादव,अमित यादव,सुधीर अग्रवाल,रितेश राठौर, मंडल अध्यक्ष गण संतोष थवाईत (चाबू) चांपा,शिवेंद्र प्रताप सिंह कोड़ा भाट, समर्थ सिंह नवागढ़, ध्वजा राम साहू ग्रामीण जांजगीर, यशवंत साहू पामगढ़, गोपेश तुलास्मान अकलतरा,अजय राठौर,साकेत तिवारी,,नंदकुमारी खरसन,भूपेंद्र साहू,सोनू यादव,गोलू दुबे,अजय कौशिक ,प्रदीप राठौर,अखिलेश यादव,छत्रपाल विजय,गजेंद्र सिंह,विकास श्रीवास,राजाराम सिंहानी ,दिनेश राठौर,विद्या बंजारे,इंजी नारायण आदित्य,शिवा वर्मन, सूर्योत्तम अनंत,देवेश सोनी, देव राठौर, प्रशांत यादव,अनुपम तिवारी,अनिल गुप्ता,तारकेश्वर गोस्वामी सहित स्व सहायता समूहों की महिलाएं उपस्थित रहीं।

Related Articles

Back to top button