Chhattisgarh

CG CRIME : वैन में अंदर रखे कपडे को काँच का ग्लास तोड़कर चोरी का आरोपी गिरफ्तार

दुर्ग, 24 नवंबर । वर्तमान समय के परिप्रेक्ष्य में लगातार चोरी के बढ़ते हुए अपराधों पर अंकुश लगाने हेतु पुलिस अधीक्षक दुर्ग डॉ. अभिषेक पल्लव के मार्गदर्शन एवं अति. पुलिस अधीक्षक शहर संजय ध्रुव तथा नगर पुलिस अधीक्षक निखिल अशोक रखेचा (भा.पु.से.) के निर्देशानुसार लगातार क्षेत्र में भ्रमण कर मुखबीर सूचना को एकत्र किया जा रहा था।

दिनांक 23/11/2022 को प्रार्थी भुवन वैष्णव पिता स्व. बलराम वैष्णव उम्र 45 वर्ष पता क्वाटर नंबर 20एफ, सड़क 06, सेक्टर 04 भिलाई का थाना हाजिर आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह बोरिया गेट मार्केट में दुकान लगाकर कपड़ा बेचने का काम करता है, दिनांक 16/11/2022 को बोरिया मार्केट में दुकान लगाकर मार्केट बंद होन पर दोपहर करीबन 02:00 बजे कपड़े का पूरा सामान अपनी वाहन वैन में रखकर घर के आँगन में खड़ी किया था, दिनांक 17/11/2022 को सुबह करीबन 05:00 बजे अपने मूल निवास बेलटुकरी, संबलपुर जिला बेमेतरा अपनी माँ के तबीयत खराब होन से गया था दिनांक 23/11/2022 को वापस भिलाई आकर देखा तो उसके वैन के ड्रायवर साईड के पीछे का स्लाइड दरवाजे की कॉच टूटी हुई थी और वैन में रखे नये कपड़े करीबन 10नग जींस पैंट, 50 नग शर्ट, 20 नग टीशर्ट, 20 उलन टी-शर्ट किमती लगभग 55000/- रूपये का नहीं था, जिसे अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर लिया गया है।

रिपोर्ट पर अपराध क्रंमाक 154/2022 धारा 379 भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया। प्रकरण की विवेचना दौरान आज मुखीबर सूचना प्राप्त हुयी कि कुछ लड़के सेक्टर 04 मार्केट के आसपास चोरी के कपड़ो को बेचने की फिराक में घूम रहे है, कि सूचना पर हमराह स्टाफ एवं गवाहान के सेक्टर 04 मार्केट पास रवाना होकर घेराबंदी कर संदिग्ध व्यक्तियों को कपड़ो सहित पकड़ा गया। जिन्हें हिरासत में लेकर थाना आये, जिनका नाम पता पूछने पर दीपक जगत पिता साधु जगत उम्र 19 वर्ष पता सड़क नंबर 30-31 के बीच में झोपड़ी, सेक्टर 04 भिलाई तथा 03 अन्य विधि विरूद्ध संघर्षरत अपचारी बालक होना बतायें। जिनसे कड़ाई से पूछताछ करने पर दिनांक 19/11/2022 को क्वाटर नंबर 20एफ, सड़क 06, सेक्टर 04 के पास खड़े वैन के कॉच को तोड़कर अंदर रखे जींस पैंट, टी-शर्ट, शर्ट, उलन टी-शर्ट, को दीपक जगत के द्वारा अपने 03 अन्य विधि विरूद्ध संघर्षरत अपचारी बालकों के साथ मिलकर चोरी करना बतायें। अपचारी बालको व व्यस्क आरोपी का मेमोरेण्डम कथन
लेखबद्ध कर आरोपी दीपक जगत के पेश करने पर प्रकरण में चोरी गयी संपत्ती को मुताबिक जप्ती पत्रक गवाहो के समक्ष जप्त कर व्यस्क आरोपी दीपक जगत एवं 03 विधि विरूद्ध संघर्षरत अपचारी बालकों के विरूद्ध विधिवत कार्यवाही किया जा रहा है। उक्त कार्यवाही में निरीक्षक कृष्ण कुमार कुशवाहा, सउनि प्रवीण सिंह, आरक्षक साफिक खान, राजेन्द्र बंसोड़, तारकेश्वर साहू, कौशल सिन्हा की उल्लेखनीय भूमिका रही।

Related Articles

Back to top button