स्मार्ट सिटी की सड़क: एमजी रोड; बाहर ही नहीं, भीतर भी गड़बड़ी ड्रेनेज लाइन में लीकेज, बदबू से लोग परेशान

[ad_1]
- Hindi News
- Local
- Mp
- Indore
- MG Road; Not Only Outside But Also Inside, Leakage In Drainage Line, People Are Troubled By The Smell
इंदौरएक मिनट पहले
- कॉपी लिंक

स्मार्ट सिटी के तहत बड़ा गणपति से कृष्णपुरा छत्री तक सड़क निर्माण में ऊपर ही लापरवाही नहीं की गई, नीचे भी गड़बड़ी हुई है। बड़ा गणपति से कृष्णपुरा छत्री तक की 34 करोड़ की नवनिर्मित सड़क का काम अभी पूरा भी नहीं हुआ था कि ड्रेनेज संबंधी समस्याओं से रहवासियों को दो-चार होना पड़ गया। ड्रेनेज लाइन के कारण शुक्रवार को लोग परेशान होते रहे।
बड़ा गणपति क्षेत्र में शाम से कई दुकान व घर के लोग बदबू से परेशान होने लगे। उन्हें समझ नहीं आ रहा था कि बदबू कहां से आ रही थी। एक दुकानदार ने परेशान होकर रात को घर के बाहर लगी टाइल्स हटाकर देखा तो गंदा पानी जमा नजर आया। तब पता चला, जहां पर ड्रेनेज लाइन डाली गई थी, वहीं से बदबू आ रही।
उधर, शुक्रवार को निगमायुक्त प्रतिभा पाल ने कॉन्ट्रैक्टर कंपनी अहमदाबाद की तीरथ गोपीकॉन लिमिटेड को ब्लैक लिस्टेड कर दिया। साथ में 1 करोड़ रुपए की पेनल्टी लगाई। यह सड़क विधानसभा क्षेत्र 1 और 3 में आती है। क्षेत्र 1 के विधायक संजय शुक्ला ने कहा घटिया निर्माण की जिम्मेदारी तय होना चाहिए।
सिर्फ ठेकेदार पर पेनल्टी लगाने से काम नहीं चलेगा, बल्कि इसकी मॉनिटरिंग में लगे अधिकारियों की जिम्मेदारी भी तय होना चाहिए। प्रदेश के मुख्यमंत्री बार-बार सड़कों को लेकर सख्ती जता चुके हैं। कह चुके हैं कि भ्रष्टाचार व घटिया काम नहीं चलेगा। बावजूद उनके सपनों के शहर में ऐसा गुणवत्ताविहीन काम हुआ है।
निगम जब भी सड़क बनाता है तो खुद के इंजीनियरों की जिम्मेदारी तय होती है। इनका काम ही गुणवत्ता पर नजर रखना होता है। शुक्ला ने कमीशनखोरी का आरोप भी लगाया। वहीं क्षेत्र क्रमांक 3 के विधायक आकाश विजयवर्गीय से जब सड़क की खराब गुणवत्ता को लेकर बात की गई तो उन्होंने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी।
बारिश में काम और ट्रैफिक चलता रहा, इसलिए खराब हुई
बारिश मेंसांसद शंकर लालवानी ने कहा कि खराब सड़क बनने की जो वजह सामने आई है कि वह यह कि समय सीमा में करने के चक्कर में बारिश में भी काम चला। उस समय ट्रैफिक चालू रखा गया, जबकि ऐसा नहीं होना चाहिए था। बैरिकेड्स लगाकर पूरी तरह बंद किया जाना चाहिए था। अब यह सड़क रिपेयर नहीं होगी, इसकी पूरी पैनल ही बदलना होगी।
Source link