शिकारपुरा में गणपति जुलूस पर पथराव: बुधवार रात असमाजिक तत्वों ने दिया अंजाम, 7 आरोपियों गिरफ्तार

[ad_1]
बुरहानपुर8 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

शिकारपुरा थाना क्षेत्र में बुधवार रात में गणपति जुलूस पर पथराव करने वाले आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। रात में सालीवाड़ा निवासी फरियादी ने गणेश स्थापना के लिए जा रहे जुलूस पर शिकारपुरा पानी की टंकी के पास कुछ लोगों द्वारा पथराव करने की रिपोर्ट की।
पुलिस द्वारा घटना की तस्दीक की जाकर आरोपियों के खिलाफ धारा 147, 148, 149, 336, 506 में केस दर्ज किया गया। पुलिस अधीक्षक बुरहानपुर राहुल कुमार लोढ़ा द्वारा घटना को गंभीरता से लेते हुए आरोपियों की धर-पकड़ के लिए थाना प्रभारी शिकारपुरा के नेतृत्व में तत्काल टीम का गठन किया गया।
पुलिस ने पथराव करने वाले इन आरोपियों को पकड़ा
फिरोज पिता शेख भीकन उम्र 42 साल, शेख़ यासीन पिता शेख अब्दुल उम्र 22 साल, शेख़ अनीस पिता शेख युसूफ उम्र 24 साल, शहजाद पिता सलीम उम्र 26 साल, रिजवान पिता मोहम्मद रियाज उम्र 25 साल, इरफान पिता शेख युनूस उम्र 32 साल, अमीनुद्दीन पिता सलाउद्दीन उम्र 32 साल सभी निवासी शिकारपुरा पानी की टंकी के पास शिकारपुरा को गिरफ़्तार कर लिया गया है।
Source link