पीड़िता ने कलेक्टर को सुनाई आपबीती: गोमांस खिलाकर धर्म परिवर्तन करा दिया, ज्यादती की, प्रेग्नेंट हुई तो अबॉर्शन कराया, पुलिस पर केस दर्ज न करने का आरोप लगाया

[ad_1]
- Hindi News
- Local
- Mp
- Bhopal
- Converted Religion By Feeding Beef, Abused, Got Pregnant If She Got Pregnant, Accused The Police Of Not Registering A Case
भोपालएक घंटा पहले
- कॉपी लिंक

पीड़िता ने अपने साथ हुए अत्याचार की शिकायत कलेक्टर अविनाश लवानिया समेत तलैया थाना पुलिस से की है।
मददगार बनकर भरोसा जीता। शारीरिक संबंध बनाए। विरोध करने पर युवक ने युवती को शादी करने का आश्वासन दे दिया। परिजनों से मिलवाने के बहाने भोपाल से रायसेन लेकर गया। वहां बिना बताए गौमांस खिलाकर धर्म परिवर्तन कराया। विरोध किया तो वापस भोपाल लाकर मारपीट की और घर में बंधक बनाकर रखा। लगातार ज्यादती के चलते पीड़िता प्रेग्नेंट हुई तो गोलियां खिलाकर गर्भपात करा दिया।
यह आपबीती 27 वर्षीय उस पीड़िता की है, जो पिता की मौत के बाद पुलिस ऑफिसर बनने का सपना लेकर सिंगरौली से भोपाल आई थी। पीड़िता ने अपने साथ हुए अत्याचार की शिकायत कलेक्टर अविनाश लवानिया समेत तलैया थाना पुलिस से की है। पुलिस ने मामला दर्ज नहीं किया है। तर्क है कि मामला 10 साल पुराना है, जांच के बाद ही केस दर्ज करेंगे।
पुुलिस अफसर बनने का था सपना
पीड़िता ने बताया कि वह पिता के मौत के बाद 2012 में सिंगरौली से भोपाल आ गई। इस समय उसकी उम्र 17 साल थी। उसने भोपाल के शासकीय महिला पालिटेक्निक कॉलेज में एडमिशन लिया। उसके पिता का सपना था कि वह एक पुलिस अधिकारी बने, इसके लिए उसने तैयारी भी शुरू कर दी। इसलिए उसने कॉलेज एनसीसी को भी ज्वाइन किया। चूंकि पैसों की जरूरत थी इसलिए उसने एक बाइक शोरूम में नौकरी कर ली। इस दौरान उसकी मुलाकात रायसेन के खलील से हुई। वो मददगार बनकर उसके करीब आता गया।
आरोपी परिजनों से मिलवाने रायसेन लेकर गया, घर में दोस्त के रूप में कराया परिचय
पीड़िता का कहना है कि खलील उसे अपने परिजनों से मिलवाने के बहाने रायसेन लेकर गया। घर में उसका परिचय दोस्त के रूप में कराया। एक दिन बाद खलील का भाई जमील पीड़िता को एक कारखाने के पास लेकर गया, जहां आबिद नामक व्यक्ति ने मटन के नाम पर उसे गौमांस खिला दिया। बाद में खलील की पत्नी ने उसे बताया कि उसको गौमांस खिलाकर धर्म परिवर्तन कराया गया है। वहीं, खलील की मां ने पीड़िता को एक नया नाम दिया। जब पीड़िता भोपाल लौटी तो खलील ने उसको गोली खिलाकर गर्भपात करवाया। खलील के मारपीट से परेशान होकर पीड़िता ने एक बैंक में नौकरी करने लगी और उसे छोड़ दिया।
हर बार गुमराह
तलैया इलाके में किराये से फ्लैट दिलाकर रखा
हॉस्टल का खर्च नहीं उठा पाने पर खलील ने तलैया थाने के पास एक फ्लैट किराये से लिया और उसे वहां शिफ्ट कर दिया। इसके बाद खलील पीड़िता से संबंध बनाने लगा। इसी बीच पीड़िता का पूरा खर्च उठाने का कहकर उसने उसका जॉब छुड़वा दिया। एक दिन उसने पीड़िता का अश्लील वीडियो बना लिया। जब पीड़िता प्रेग्नेंट हो गई तो खलील ने उससे शादी का वादा किया, लेकिन बाद में गुमराह करता रहा।
फरियादी के आवेदन पर शुरू कर दी जांच
हमने फरियादी के आवेदन पर जांच शुरू कर दी है। मामला पुराना है इसलिए जांच के बाद ही केस दर्ज किया जाएगा। -नागेंद्र पटेरिया, असिस्टेंट सीपी
Source link










