पीट-पीटकर हत्या: 12 नंबर के पास निर्माणाधीन मल्टी में युवक की पीट-पीटकर हत्या, पुलिस काे आरोपियों की तलाश

[ad_1]
- Hindi News
- Local
- Mp
- Bhopal
- Youth Was Beaten To Death In A Multi Under Construction Near Number 12, Police Are Looking For The Accused
भोपालएक घंटा पहले
- कॉपी लिंक
- मृतक राहुल पिपलोदे उर्फ कल्ला (25) शाहपुरा क्षेत्र के इंद्रानगर का रहने वाला था
राजधानी में 12 नंबर के पास एक निर्माणाधीन मल्टी में रविवार शाम को एक युवक की अज्ञात लोगों ने पीट-पीटकर हत्या कर दी। यह मल्टी नगर निगम द्वारा बनाई जा रही है। आरोपियों की पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ केस दर्ज आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। हबीबगंज थाना प्रभारी मनीष राज भदौरिया ने बताया कि मृतक राहुल पिपलोदे उर्फ कल्ला (25) शाहपुरा क्षेत्र के इंद्रानगर का रहने वाला था। वह पहले 12 नंबर पर निर्माणाधीन मल्टी में काम करता था।
कुछ महीने पहले उसने नौकरी छोड़ दी थी। इसके बावजूद मल्टी में उसका आना-जाना था। वह अक्सर निर्माणाधीन मल्टी के गेट स्थित मंदिर में बैठा करता था। रविवार रात कुछ मजदूरों ने पुलिस को सूचना दी कि कल्ला खून में लतपथ निर्माणाधीन मल्टी में पड़ा है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने कल्ला को मृत अवस्था में पाया। उसके सिर में गंभीर चोट पाई गई है। पुलिस को प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि कल्ला का निर्माणाधीन मल्टी में काम करने वाले कुछ मजदूरों से विवाद चल रहा था। रविवार शाम को भी उसका उन्हीं से विवाद हुआ था। पुलिस को संदेह है कि उन्हीं मजदूरों ने कल्ला की हत्या की होगी। पुलिस का कहना है कि सभी मजदूरों की जानकारी इकट्ठा की जा रही है।
Source link