पीजी कॉलेज में खेलकूद प्रतियोगिताएं: बैडमिंटन स्पर्धा में पुष्पेंद्र और प्रियंका रायकवार रहे प्रथम

[ad_1]
निवाड़ी7 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

अमर शहीद चंद्रशेखर आजाद शासकीय पीजी कॉलेज में खेलकूद प्रतियोगिताओं सोमवार से शुरू हुई हैं। छात्र-छात्राओं के लिए बैडमिंटन तथा टेबल टेनिस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। बैडमिंटन में पुष्पेंद्र नवोदय प्रथम स्थान पर रहे। हर्ष गुप्ता ने द्वितीय व आशीष गोस्वामी तृतीय स्थान प्राप्त किया। महिला वर्ग में प्रियंका रायकवार प्रथम अंजली आर्य द्वितीय स्थान पर रहीं।
प्राचार्य डॉ नरेश सहगल ने बताया कि टेबल टेनिस में पुरुष वर्ग में हर्ष गुप्ता प्रथम, आमिर खान द्वितीय एवं पुष्पेंद्र नौदया तृतीय स्थान पर रहे। महिला वर्ग वर्षा वाल्मीकि प्रथम, प्रियंका रायकवार द्वितीय एवं मोनिका राजा परमार तथा शाहीन निशा संयुक्त रूप से तृतीय स्थान पर रही। महाविद्यालय के क्रीड़ा अधिकारी प्रदीप अवस्थी ने बताया कि प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त करने वालों का चयन जिला स्तरीय प्रतियोगिता के लिए किया गया है। यह स्पर्धा 6 अक्टूबर को बाबू हरदेव महाविद्यालय पृथ्वीपुर में होगी। इस मौके पर बैडमिंटन प्रतियोगिता प्रभारी डॉ उषा त्रिपाठी एवं डॉ अब्दुल राशिद, टेबल टेनिस प्रतियोगिता प्रभारी डॉ एलआर प्रजापति, डॉ धर्मेंद्र, प्रो एससी जैन, डॉ ममता राठौर मौजूद थे।
Source link