Sub-National Certification Survey हेतु कार्यशाला आयोजित

रायगढ़, 25 जनवरी I मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी रायगढ़ डॉ. मधुलिका सिंह ठाकुर, डॉ.जयकुमारी चौधरी, जिला क्षय उन्मूलन अधिकारी रायगढ़ एवं सुश्री रंजना पैकरा, जिला कार्यक्रम प्रबंधक, एनएचएम जिला रायगढ़ के मार्गदर्शन में राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम अंतर्गत सेंट्रल टीबी डिविजन नई दिल्ली द्वारा रायगढ़ जिले को ब्रान्ज मेडल हेतु चयन किया गया है जिसके अंतर्गत Sub-National Certification Survey  रायगढ़ जिला में 26 जनवरी से प्रारंभ किया जाना है।

जिस हेतु 01 दिवसीय कार्यशाला 25 जनवरी 2023 को कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के सभाकक्ष में आयोजित किया गया। उक्त कार्यक्रम में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मधुलिका सिंह ठाकुर के द्वारा सर्वे हेतु चयनित टीबी वॉलिंटियर को सर्वे किट प्रदाय किया गया एवं हरी झंडी दिखाकर सर्वे हेतु रवाना किया गया। उक्त कार्यशाला में समस्त नोडल अधिकारी एवं समस्त एनटीईपी स्टॉफ/एड्स नियंत्रण कार्यक्रम के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button