पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय क्रमांक-4 गोपालपुर में हर्षोल्लास से मनाया गया 77वां गणतंत्र दिवस

कोरबा। 26 जनवरी को पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय क्रमांक-4 गोपालपुर, कोरबा में 77वां गणतंत्र दिवस गरिमामय एवं उत्साहपूर्ण वातावरण में मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विद्यालय के प्रभारी प्राचार्य श्री जी. आर. जांगड़े रहे।

मुख्य अतिथि श्री जांगड़े ने ध्वजारोहण किया। इसके पश्चात उन्होंने संविधान निर्माता बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर, राष्ट्रपिता महात्मा गांधी तथा भगत सिंह के छायाचित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें नमन किया।

कार्यक्रम के दौरान विवेक कुमार ने जी. आर. जांगड़े एवं विनोद कुमार वर्मा को बैज लगाकर स्वागत किया। सांस्कृतिक कार्यक्रमों की कड़ी में बाल वाटिका-3 एवं कक्षा पहली के छात्र-छात्राओं ने मनोहारी एक्शन डांस प्रस्तुत किया। वहीं माध्यमिक विभाग के विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत समूह गीत एवं नृत्य ने उपस्थित दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
कार्यक्रम में गौरव ने अंग्रेजी तथा अंशिका ने हिंदी में प्रभावशाली भाषण प्रस्तुत किया। कक्षा नवमी के छात्र-छात्राओं ने महात्मा गांधी के जीवन पर आधारित नाटक का मंचन किया। संगीत शिक्षिका ईश्वरी रजक ने अपनी स्वरचित देशभक्ति गीत “वंदन तुझको मां भारती” प्रस्तुत कर माहौल को देशभक्ति से ओतप्रोत कर दिया।
इस अवसर पर अपने संबोधन में प्रभारी प्राचार्य जी. आर. जांगड़े ने सभी छात्र-छात्राओं, अभिभावकों एवं शिक्षकों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने संविधान निर्माता बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर के योगदान को रेखांकित करते हुए कहा कि स्वतंत्रता, समानता एवं बंधुत्व एक आदर्श राष्ट्र की आधारशिला हैं। उन्होंने राष्ट्रीय एकता एवं अखंडता बनाए रखने तथा देश की उन्नति में सक्रिय योगदान देने का आह्वान किया।
कार्यक्रम के अंत में विनोद कुमार वर्मा ने धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया। कार्यक्रम का सफल संचालन श्रीमती ई. कुमार द्वारा किया गया। इस आयोजन को सफल बनाने में जय श्री रावतकर, भुनेश्वरी राठौर, दिनेश प्रजापति, विवेक कुमार, साहिल चौधरी, ख्याति पाठक, ईश्वरी रजक, रितु, कल्पना, चंचल, मानसी, कोमल, सरिता, किरण साहू, आशा सोनी सहित विद्यालय के सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं का सराहनीय योगदान रहा।










