Chhattisgarh

पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय क्रमांक 4 गोपालपुर में स्काउट-गाइड प्रवेश, प्रथम व द्वितीय सोपान प्रशिक्षण एवं परीक्षण शिविर संपन्न

कोरबा, 22 दिसंबर ।
कोरबा जिले के पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय क्रमांक 4, गोपालपुर में भारत स्काउट एवं गाइड संगठन के अंतर्गत प्रवेश, प्रथम एवं द्वितीय सोपान के लिए पंजीकृत स्काउट एवं गाइड विद्यार्थियों हेतु एक दिवसीय प्रशिक्षण एवं परीक्षण शिविर का सफल आयोजन किया गया। इस शिविर में बड़ी संख्या में पंजीकृत स्काउट एवं गाइड्स ने उत्साहपूर्वक सहभागिता की।

शिविर के दौरान स्काउट एवं गाइड्स को संगठन की मूल अवधारणाओं एवं व्यवहारिक गतिविधियों की विस्तृत जानकारी दी गई। प्रशिक्षण के अंतर्गत प्रार्थना, झंडा गीत, स्काउट-गाइड प्रतिज्ञा एवं नियम, विभिन्न प्रकार की गांठें, बी.पी. सिक्स, खेलकूद, कैंप फायर, गणवेश की जानकारी तथा स्काउटिंग से संबंधित महत्वपूर्ण बिंदुओं पर प्रशिक्षण प्रदान किया गया। प्रशिक्षण उपरांत विद्यार्थियों का निर्धारित मानकों के अनुसार परीक्षण भी लिया गया।

शिविर के दौरान सर्व धर्म प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया, जिसमें विद्यालय परिवार सहित स्काउट एवं गाइड्स ने सहभागिता की। इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य बी.एस. अहीरे, शिक्षक जी.आर. जांगड़े, श्रीमती इश्वरी रजक सहित विद्यालय के स्काउट मास्टर एवं गाइड कैप्टन उपस्थित रहे।

शिविरार्थियों को प्रशिक्षण देने में स्काउट मास्टर एवं गाइड कैप्टन संजय कुमार राजपूत, भुनेश्वरी राठौर, ख्याति पाठक, करिश्मा, रविकांत, विवेक कुमार एवं एस.के. विश्वकर्मा का विशेष योगदान रहा। प्रशिक्षकों ने विद्यार्थियों को अनुशासन, सेवा भावना, नेतृत्व क्षमता और आत्मनिर्भरता के महत्व से अवगत कराया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्राचार्य बी.एस. अहीरे ने कहा कि स्काउट एवं गाइड गतिविधियां विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं। इससे बच्चों में अनुशासन, कर्तव्यनिष्ठा, सामाजिक सेवा एवं राष्ट्रप्रेम की भावना विकसित होती है। उन्होंने सभी स्काउट एवं गाइड्स को उनके उज्ज्वल भविष्य एवं सफलता के लिए शुभकामनाएं दीं।

शिविर का समापन राष्ट्रगीत के साथ किया गया। आयोजन को सफल बनाने में विद्यालय परिवार का सराहनीय सहयोग रहा।

Related Articles

Back to top button