BJP ने CG के लिए जारी की उम्मीदवारों की दूसरी सूची, तीन सांसदों को टिकट, रमन सिंह राजनांदगांव से मैदान में…

भारती जनता पार्टी ने छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी कर दी है. दूसरी लिस्ट में बीजेपी ने मंत्री और सांसद रेणुका सिंह को भरतपुर सोहनत से मैदान में उतारा है. वहीं, पूर्व सीएम डॉ रमन सिंह राजनांदगांव से मैदान में उतरेंगे. बीजेपी की ओर से जारी लिस्ट में तीन सांसदों समेत 9 महिलाओं को विधानसभा चुनाव का टिकट दिया गया है.
बीजेपी की ओर से जारी लिस्ट में 64 उम्मीदवारे के नाम हैं. पार्टी ने जिन तीन सांसदों का मैदान में उतारा है उनमें रेणुका सिंह के अलावा गोमती साय और अरुण साव शामिल हैं. गोमती साय पत्थलगांव से तो अरुण साव लोरमी सीट से मैदान में उतरेंगे. बीजेपी ने एक बार फिर से पुराने नेताओं पर विश्वास जताते हुए कई पूर्व मंत्रियों को भी टिकट दिया है. पार्टी की ओर से इससे पहले 21 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की गई थी. पहली और दूसरी लिस्ट को मिला दे तो 90 विधानसभा सीटों वाले छत्तीसगढ़ में अभी भी पांच सीटों पर उम्मीदवारों का ऐलान बाकी है.
पुराने नेताओं पर जताया भरोसा
इसमें पूर्व मंत्री ननकीराम कंवर रामपुर से, धरमलाल कौशिक बिल्हा से, अमर अग्रवाल बिलासपुर से, राजेश मूणत रायपुर नगर पश्चिम से, बृजमोहन अग्रवाल रायपुर नगर दक्षिण सीट से चुनाव लड़ेंगे. पूर्व सीएम डॉ रमन सिंह एक बार फिर से राजनांदगांव से मैदान में उतरेंगे. राजनांदगांव विधानसभा सीट बीजेपी की गढ़ वाली सीट मानी जाती है. रमन सिंह पिछले कई साल से इस सीट पर जीत हासिल करते हुए आ रहे हैं.
https://x.com/BJP4India/status/1711338018609709444?s=20
बता दें कि विधानसभा चुनाव के टिकट को लेकर 1 अक्टूबर को बीजेपी केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक हुई थी. इस बैठक में बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा के साथ-साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शामिल हुए थे. बैठक में छत्तीसगढ़ में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों के नामों पर चर्चा हुई थी और स्वीकृति प्रदान की गई थी.
छत्तीसगढ़ में दो चरणों में होंगे चुनाव
इधर भारत निर्वाचन आयोग की ओर से आज चुनाव की घोषणा भी कर दी गई है. चुनाव आयोग से दी गई जानकारी के मुताबिक, छत्तीसगढ़ में दो चरणों में वोटिंग होगी. पहले चरण के लिए 7 और दूसरे चरण के लिए 17 नवंबर को वोट डाले जाएंगे. वहीं, मध्य प्रदेश में 17 नवंबर, राजस्थान में 23 नवंबर, मिजोरम में 7 नवंबर और तेलंगाना में 30 नवंबर को वोट डाले जाएंगे. पांचों राज्यों के नतीजे 3 दिसंबर को एक साथ जारी होंगे.