बैतूल बिजली सप्लाई अपडेट: दो फीडर के क्षेत्रों में चार घंटे बंद रहेगी सप्लाई, जानिए कौन से क्षेत्र होंगे प्रभावित

[ad_1]
- Hindi News
- Local
- Mp
- Betul
- Supply Will Be Closed For Four Hours In Two Feeder Areas, Know Which Areas Will Be Affected
बैतूल5 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

बैतूल शहर के दो क्षेत्रों में शुक्रवार को चार घंटे बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। फीडर मेंटेनेंस के लिए विद्युत कंपनी ने सुबह 10 बजे से दोपहर दो बजे तक शट डाउन लिया है। जिसके तहत सोनाघाटी और टिकारी फीडर में बिजली बंद रहेगी।
मध्य प्रदेश मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड बैतूल (शहर) जोन-1 के सहायक यंत्री से प्राप्त जानकारी के अनुसार, फीडर मेंटेनेंस कार्य के लिए 23 सितंबर को 11 केवी सोनाघाटी फीडर और टिकारी फीडर में बिजली कटौती की जाएगी।
ये क्षेत्र होंगे प्रभावित
सोनाघाटी फीडर अंतर्गत आने वाले क्षेत्रों सोनाघाटी, पॉलिटेक्निक कॉलेज, खकरा जामठी क्षेत्रों में सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक बिजली सप्लाई बंद रहेगी। इसी तरह 23 सितंबर को ही 11 केवी टिकारी फीडर अंतर्गत आने वाले क्षेत्रों अष्ट विनायक कॉलोनी, सिद्धी विनायक कॉलोनी, गंगोत्री कॉलोनी, शांति नगर, न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी, ग्रीन वैली, कमानी गेट, न्यू बारस्कर कॉलोनी, बच्चा जेल चौक, अखाड़ा चौक, ईसाई चौक, गुल्हाने आटा चक्की, नागदेव मंदिर, भुजलिया घाट, ग्रीन स्टेट, पानकर किराना, संगीता सरिता, थाना चौक, देशबंधु वार्ड, मोती वार्ड क्षेत्रों में 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक बिजली सप्लाई बंद रहेगी।
Source link