पीएम के लिए चिता से मुर्दा उठा लाई पुलिस: युवक की मौत के बाद छोटे भाई ने थाने में की शिकायत; हत्या करने का लगाया आरोप

[ad_1]
- Hindi News
- Local
- Mp
- Anuppur
- After The Death Of The Young Man, The Younger Brother Complained To The Police Station, Accused Of Murder
अनूपपुर2 मिनट पहले
अनूपपुर जिले के कोतमा थाना अंतर्गत ग्राम जमुनिया से अजीबोगरीब मामला सामने आया है। श्मशान पर दाह संस्कार के लिए परिजनों के द्वारा शव को ले जाया गया था। इसी दौरान मृतक के छोटे भाई ने इसकी सूचना कोतमा थाने को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने चिता पर रखे शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोतमा भिजवाया। यहां आज शव का पीएम होगा।
हत्या की आशंका जताई
22 नवंबर को थाना अंतर्गत जमुनिहा गांव में 48 वर्षीय राजभान की मौत हो गई थी। मृतक के परिजन उसके अंतिम संस्कार की तैयारी कर रहे थे, इसी बीच मृतक के भाई चंद्रभान सिंह ने पुलिस को शिकायत करते हुए बताया कि उसका भाई राजभान सिंह गोड़ (48) की मृत्यु हो गई है। परिवार के लोग उसका अंतिम संस्कार करने के लिए ले जा रहे हैं। उसके भाई की मौत संदिग्ध लग रही है, उसका पीएम करवाया जाए। घटना की जानकारी लगते ही थाना प्रभारी अजय कुमार बैगा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर मुक्तिधाम से शव का पंचनामा तैयार कर पीएम के लिए कोतमा अस्पताल भिजवाया।
पुलिस ने बताया कि मृतक की पत्नी एवं एक भाई का कहना है कि उसके भाई को दशहरा के समय लकवा लग गया था, जिसके कारण वह बीमार रहता था, उसको दोबारा लकवा की शिकायत हो गई थी, जिसके कारण उसकी मृत्यु हो गई है। फिलहाल पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही मृत्यु के कारणों का खुलासा हो पाएगा। मृतक के छोटे भाई का आरोप है कि जमीन के लिए बड़े भाई ने हत्या की है।
Source link