पीएम आवास का मिला लाभ: आशाग्राम के 66 लोगों के बनेंगे पक्के आवास, कलेक्टर ने किया भूमिपूजन

[ad_1]
बड़वानी34 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
आशाग्राम के रहवासी 66 लोगों के पक्के मकान बनेंगे। इन लोगों को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ मिला है। योजना के तहत उन्हें पहली किस्त के एक-एक लाख रुपए मिले हैं। शुक्रवार को आशाग्राम में कलेक्टर शिवराजसिंह वर्मा ने इन लोगों के घर बनाने के लिए भूमिपूजन किया। लंबे समय से रहवासी झोपड़ों में रहने को मजबूर थे। नगरपालिका पट्टे दिलाने के लिए प्रयास कर रही थी। नपाध्यक्ष लक्ष्मण चौहान ने बताया कलेक्टर ने पट्टे देकर इन लोगों के पक्के घर का सपना पूरा किया है। कार्यक्रम के अंत में कलेक्टर ने लोगों को नशामुक्ति की शपथ दिलाई।
आशाग्राम ट्रस्ट द्वारा 1983 में कुष्ठ रोगियों के चिकित्सीय पुनर्वास के लिए यहां बनाए 80 कुटीर अब जर्जर हो चुके हैं। 120 कुष्ठ रोगियों को राजघाट रोड स्थित उस समय के रियासत कालीन कोढ़ी बंगले के नाम से पहचाने जाने वाले स्थान से लाकर आशाग्राम में स्वावलंबन से स्वाभिमान का जीवन देने के उद्देश्य से बसाया था। तब से अब तक रहवासी परिवार की चौथी पीढ़ी यहीं पर रह रही है। एक दशक से कुष्ठ अंत:वासी स्वयं का घर पाने के लिए प्रयासरत थे।
उन्होंने ट्रस्ट के उद्देश्य ट्रांजिट होम की स्थापना की अवधारणा के तहत एक कुष्ठ अंत:वासी जीवन पर्यंत यहां रहेगा व उसकी मौत होने पर नए कुष्ठ रोगी को कुटीर हस्तांतरित की जाएगी कि एक परिपाटी चली आ रही थी को बदल कर स्थाई आवास देने के लिए रहवासियों के द्वारा विभिन्न स्थानों पर पट्टे देने के लिए गुहार लगाई थी। कलेक्टर वर्मा द्वारा ट्रस्ट के अध्यक्ष के रूप में पदभार ग्रहण करने के बाद अब यहां मांग पूरी हुई है।
उन्होंने ट्रस्ट के पदाधिकारियों के साथ बैठक कर सर्वसम्मति से कुष्ठ रोगियों को आवास देने को लेकर निजी जमीन देने के लिए अनापत्ति प्रमाण पत्र देने की पहल की। अब 66 परिवारों के पीएम आवास बनेंगे। इस दौरान एसडीएम घनश्याम धनगर, सीएमओ कुशलसिंह डोडवे, ट्रस्ट के सचिव डॉ शिवनारायण यादव सहित लोग मौजूद थे।
Source link