पीएम आवासों पर जबरन लगा रहे बीजेपी के झंडे: खंडवा के हरसूद में नगर परिषद चुनाव, बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष के निर्देश के हवाले पर कांग्रेस हमलावर

[ad_1]

  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Khandwa
  • City Council Elections In Khandwa’s Harsud, Congress Attackers On The Instructions Of BJP State President

खंडवा15 मिनट पहले

खंडवा के हरसूद नगर परिषद में चुनाव प्रचार जारी है, एक दिन पूर्व भाजपा प्रदेशाध्यक्ष ने यहां पर आमसभा की। दूसरे दिन भाजपा कार्यकर्ताओं ने पीएम आवास योजना में बने मकानों पर बीजेपी के झंडे लगाने शुरू कर दिए। जब हितग्राहियों ने विरोध किया तो उन्हें धमकाया गया। प्रबुद्धजनों ने पूछा तो प्रदेशाध्यक्ष के निर्देशों का हवाला दिया गया। इधर, मामले में प्रदेश कांग्रेस हमलावर हो गई है। पीसीसी चीफ कमलनाथ के मीडिया प्रभारी नरेंद्र सलूजा ने ट्वीट कर निर्वाचन आयोग से कार्रवाई की मांग की है।

हरसूद नगर परिषद चुनाव में सियासी घमासान लगातार जारी है। यहां भाजपा के विरोध में हिंदू महासभा ने अपने प्रत्याशी उतारे हैं। बुधवार को यहां भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने आमसभा ली थी। जिसके बाद से बीजेपी फ्रंट पर है, वही हिंदू महासभा बैकफुट पर आ चुकी है। गुरुवार यहां पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राहियों के घर जा

जाकर पार्टी के झंडे लगाएं। इस दौरान एक हितग्राही ने झंडा लगाने से मना कर दिया तो पार्टी कार्यकर्ताओं ने उसका नाम पूछा और कहा कि तुम्हारा नाम आगे भेज देंगे। जब लोगों ने कार्यकर्ताओं से पूछा कि तुम ऐसा क्यों कर रहे हो तो कार्यकर्ता यह कहते हुए नजर आ रहे हैं कि भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने हमें ऐसे निर्देश दिए हैं।

– प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता ने किया ट्वीट

इधर, प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा ने ट्वीट करते हुए निर्वाचन आयोग से शिकायत की है कि इस मामले में संज्ञान लिया जाए। चुनाव प्रचार के नाम पर गरीब लोगों को डराया जा रहा है। उनके मकानों पर जबरन भारतीय जनता पार्टी के झंडे लगाए जा रहे हैं।

कांग्रेस नेता नरेंद्र सलूजा का ट्वीट।

कांग्रेस नेता नरेंद्र सलूजा का ट्वीट।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button