सरपंच का चुनाव हारने से बौखलाया प्रत्याशी: जिन्होंने वोट नहीं दिया उन्हें मार रहा है, घायल अस्पताल में भर्ती

[ad_1]
दमोह32 मिनट पहले
दमोह जिले के नोहटा थाना क्षेत्र में आने वाले हरदुआ गांव में सरपंच का चुनाव हार चुका एक व्यक्ति अब गांव के उन लोगों से चुन चुनकर मारपीट कर रहा है जिसने उन्हें वोट नहीं दिया था। बुधवार रात इसी गांव का राजेश लोधी घायल अवस्था में जिला अस्पताल पहुंचा। घायल राजेश की पत्नी संध्या लोधी ने बताया कि गांव का आरोपी भारत सिंह लोधी सरपंच के चुनाव में खड़ा हुआ था। वह चुनाव हार गया। उसे लगता है कि उसके पति ने वोट नहीं दिया था। करीब 2 माह पहले भी आरोपी ने उनके पति के साथ घर में घुसकर मारपीट की थी। उस समय हाथ फैक्चर हो गया था। हाथ में स्टील की रॉड डली है। अब एक बार फिर खेत से आते समय उनके पति को रोककर मारपीट की थी। महिला ने बताया कि गांव के कई लोगों के साथ आरोपी इसी तरह मारपीट कर रहा है और अपनी हार का बदला ले रहा है। पुलिस में भी शिकायत हो चुकी है, लेकिन पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही। फिलहाल घायल जिला अस्पताल में भर्ती है।
Source link