खंडवा के रनगांव में राष्ट्रपिता की मूर्ति तोड़ी: असामाजिक तत्वों ने की हरकत; पुलिस ने बनाया पंचनामा, गांव पहुंचे कांग्रेस नेता

[ad_1]
खंडवाएक घंटा पहले
- कॉपी लिंक

ग्राम रनगांव में गांधी चौक पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा, जिसे असामाजिक तत्वों ने तोड़ दिया।
खंडवा के रनगांव में देर रात असामाजिक तत्वों ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की मूर्ति तोड़ दी। ग्रामीणों ने सुबह देखा तो पुलिस को सूचना दी, मौके पर पहुंची जावर पुलिस ने पंचनामा बनाकर मामला जांच में लिया है। इधर, ग्रामीणों में काफी आक्रोश है। कांग्रेस नेता कुंदन मालवीय भी रनगांव पहुंचे, प्रशासन से मांग की कि, गांधीजी की प्रतिमा ताेड़ने वालों की जल्द पहचान करके ठोस कार्रवाई करें।
खंडवा विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम रनगांव में गांधी चौक पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा है। इस प्रतिमा को करीब दो दशक पूर्व ग्रामीणों ने स्थापित कराया था। शुक्रवार देर रात को कोई असामाजिक तत्व के लोगों ने इस प्रतिमा को नुकसान पहुंचाया। पत्थर फेंककर मूर्ति को तोड़ दिया गया। गांव के युवा धर्मेंद्रसिंह झाला बताते है कि, रात में किसी असामाजिक तत्व ने इस प्रकार की घटना को अंजाम दिया है। ग्रामीणों को तो सुबह भनक लगी कि गांधीजी की प्रतिमा को कोई तोड़ गया।
असामाजिक तत्वों पर कड़ी कार्रवाई होना चाहिए
कांग्रेस नेता कुंदन मालवीय ने कहा, बापू से डरे हुए लोग आज भी अपने अवसाद की पीड़ा भोग रहे है। ग्राम रनगांव में दो दशक से स्थापित महात्मा गांधी की प्रतिमा को गत रात्रि किसी ने क्षत-विक्षत कर दिया है। ग्रामवासियो में आक्रोश व्याप्त है, प्रशासन से उम्मीद है कि ऐसे असामाजिक तत्वों के विरुद्ध कड़ी करवाई करें।

पिछले माह कांग्रेस नेताओं ने रनगांव में चौपाल का आयोजन किया था, तब गांधी प्रतिमा पर माल्यार्पण किया था।
Source link