पिस्टलनुमा लाइटर के साथ वीडियो अपलोड करने के तीन अपचारी बालक हिरासत में

अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट
बलौदाबाजार भाटापारा – फ्लिपकार्ट से ऑनलाइन ऑर्डर कर पिस्टलनुमा लाइटर मंगाकर उसके साथ वीडियो रील बनाते हुये सोशल मीडिया में वीडियो अपलोड करने वाले तीन अपचारी बालकों को थाना गिधौरी पुलिस ने हिरासत में लिया है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यालय से इस संबंध में मिली विस्तृत जानकारी के अनुसार गत दिवस 11 मार्च को सूचना मिली कि गिधौरी क्षेत्र में सोशल मीडिया में एक वीडियो अपलोड किया गया है , जिसमें पिस्टल जैसी दिखने वाली कोई चीज भी दिखाया गया है। सूचना पर थाना गिधौरी पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये सोशल मीडिया में वीडियो अपलोड करने वाले तीन अपचारी बालकों को हिरासत में लिया गया। जिनसे पूछताछ करने पर यह ज्ञात हुआ कि अपचारी बालकों द्वारा एक पिस्टलनुमा लाइटर फ्लिपकार्ट से ऑनलाइन ऑर्डर कर मंगवाया गया था , जिसके साथ तीनों अपचारी बालकों द्वारा एक वीडियो तैयार कर सोशल मीडिया में अपलोड कर दिया गया।
प्रकरण में थाना गिधौरी पुलिस द्वारा तीनों अपचारी बालकों के विरुद्ध विधिवत कार्यवाही कर , पिस्टलनुमा लाइटर जप्त किया गया है। जिला बलौदाबाजार-भाटापारा पुलिस की आप सभी से अपील है कि सोशल मीडिया , फेसबुक , व्हाट्सएप आदि में किसी भी प्रकार से चाकू , छुरी अथवा अन्य हथियार जैसी दिखने वाली चीजों के साथ वीडियो फोटो अपलोड ना करें।