पिता-पुत्र ने युवक को पीटा: बकरियां निकालने को लेकर किया विवाद फिर सिर पर किया धारदार हथियार से वार, हालत गंभीर

[ad_1]
- Hindi News
- Local
- Mp
- Morena
- Controversy Over Taking Out Goats, Then Hit On The Head With A Sharp Weapon, Condition Critical
मुरैना20 मिनट पहले
मुरैना में घर के सामने से बकरियां निकालने को लेकर पिता-पुत्र ने एक युवक के साथ विवाद कर दिया। बाद में दोनों ने उसे पकड़ कर पीटा व उसके सिर पर धारदार हथियार से वार किया जिससे उसके सिर में गंभीर चोटें आई हैं। बाद में युवक के परिजन उसे लेकर जिला अस्पताल पहुंचे जहां उसका इलाज जारी है। घटना सोमवार दोपहर की है।
बता दें, राकेश जाटव पुत्र विजय जाटव, उम्र 22 वर्ष, निवासी सिहोरी का पुरा गांव अपनी बकरियों को चराने जा रहा था। वह बकरी लेकर लेकर राहुल जाटव के घर के सामने से निकल रहा था तो राहुल जाटव उससे बोला कि तुम यहां से बकरियां लेकर मत निकला करो। उसने पूछा कि क्यों न निकला करें, यह तो आम रास्ता है। बस इसी बात पर राहुल जाटव ने उसको पकड़ लिया। इसी दौरान घर के अन्दर से राहुल जाटव का पिता पप्पू जाटव भी निकल आया और दोनों पिता पुत्र ने राकेश को पकड़कर उसे पीटना शुरु कर दिया। उसके बाद भी जब मन नहीं भरा तो धारदार हथियार से उसके सिर वार किया जिससे उसके सिर में गंभीर चोट आई है। बाद में राकेश जाटव के परिजन उसे लहूलुहान हालत में लेकर जिला अस्पताल पहुंचे जहां उसका इलाज किया जा रहा है।
खेत में घुस जाती थीं बकरियां
राकेश जाटव के ताऊ के लड़के सतेन्द्र जाटव ने बताया कि एक दो बार बकरियां राहुल जाटव के खेत में घुस गईं थी जिसकी वजह से वह राकेश से चिढ़ता था। इसी रंजिश की वजह से उसने अपने पिता के साथ मिलकर उसके साथ मारपीट की है।
Source link