पिता ने सब्बल मारकर की थी बेटे की हत्या!: पिता ने सब्बल मारकर की थी बेटे की हत्या!पांढुर्ना हत्याकांड का पुलिस ने 24 घंटे में किया खुलासा,

[ad_1]

छिंदवाड़ा39 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

पांढुर्ना के बोरगांव में हुई हत्या की गुत्थी पुलिस ने 24 घंटे में सुलझा ली है । दरअसल आनंद आरसे का शव उसके घर से चंद कदमों की दूरी पर मिला था जिसके जब पुलिस ने छानबीन की तो पता चला कि उसके पिता नहीं उसे सब्बल मारकर मौत के घाट उतारा था पुलिस ने आरोपी पिता गणपत आरसे को गिरफ्तार कर लिया है तथा उसके पास से हत्या में प्रयुक्त सब्बल भी बरामद कर ली है।

दरअसल सोमवार के दिन की है, बोरगांव में रहने वाले आनंद पिता गणपत आरसे का शव घर से चंद कदमों की दूरी पर पड़ा हुआ था। जिसके सर में गंभीर चोट के निशान थे ।

पुलिस ने सूचना मिलने के बाद सबको पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था वही जब इस मामले की शक्ति से छानबीन की तो हत्या की गुत्थी सुलझ गई दरअसल आनंद की हत्या उसके पिता गणपत ने की थी।

शराब पीकर आए दिन करता था विवाद

दरअसल गणपत ने पुलिस को बताया कि उसका बेटा आनंद शराब पीने का आदी था इसके चलते 4 साल पहले उसकी पत्नी उसे छोड़कर चली गई थी ऐसे में वह आए दिन विवाद करता था तथा उसे भी घर से निकालने की धमकी देता था।

इसी के चलते घटना के दिन गणपत और आनंद के बीच विवाद हुआ था गणपति शराब के नशे में था जिसके चलते उसने संभल से आनंद के स्वर में मार दिया जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button