Chhattisgarh

BJP पार्षद दल की बैठक हितानंद की अगुवाई में आयोजित, ठप पड़े विकास कार्यों के विरोध में आंदोलन की बनी रणनीति

कोरबा ,05 मार्च I भाजपा पार्षद दल नगर निगम कोरबा की बैठक पंचवटी में संपन्न हुई, जिसमें वार्ड से संबंधित विभिन्न समस्याओं पर चर्चा हुई, महापौर की अराजकता क्षेत्र में अवरोध विकास कार्य भ्रष्टाचार को लेकर सभी पार्षदों ने आवाज मुखर की | नेता प्रतिपक्ष हितानंद अग्रवल ने विशेष तौर पर नियमितीकरण को लेकर क्षेत्र में महापौर द्वारा भैया दोहन करने का विरोध किया, महापौर की कमीशनखोरी, मंत्रियों की परिक्रमा के कारण निगम क्षेत्र में विकास कार्य पूरी तरह ठप है जो कि कतई बर्दाश्त नही किया जाएगा

निकाय प्रकोष्ट जिला संयोजक बनने पर सभी पार्षदों ने सुफल दास को बुके देकर बधाई दी। आगामी दिनों में विभिन्न समस्याओं को लेकर विरोध प्रदर्शन की योजना बनाई गई, बैठक में नेता प्रतिपक्ष हितानंद अग्रवाल, पार्षद एवं जिला योजना समिति की सदस्य कमला बरेठ, रितु चौरसिया नरेंद्र देवांगन, निकाय प्रकोष्ट जिला संयोजक सुफल दास, आरती विकास अग्रवाल धनश्री साहू, उर्वशी राठौर, प्रतिभा निखिल शर्मा, नारायण महंत ,द्रोपती वर्मा, अनीता सुकूनदी यादव, अजय गौड़, नर्मदा लहरें, गंगा भारद्वाज, पुराइन कवर, बुधवार साय यादव ,अमित मिंज,पुष्पा कंवर, विजय साहू, कविता नारायण, शैल राठौर ,सुधार साय सहित भाजपा पार्षद उपस्थित थे |

Related Articles

Back to top button