पिकअप की टक्कर में युवक की मौत: पत्नी को लेने मायके गया था, दादा के रोकने पर कहा ‘पत्नी बुला रही है’

[ad_1]
![]()
अशोकनगर3 घंटे पहले
पत्नी को मायके से लेने जा रहे 27 वर्षीय युवक की बाइक को पिकअप वाहन ने टक्कर मार दी, जिससे युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। युवक 1 महीने अन्य जिले में काम करने के बाद आया था। जिसके बाद वह पत्नी को लेने के लिए जा रहा था। इसी दौरान पिपरोदा गांव के पास सड़क हादसे में युवक की जान चली गई।
ईसागढ़ थाना क्षेत्र के कोहरवास गांव निवासी 27 वर्षीय युवक रामप्रसाद पिता हरिराम आदिवासी दूसरे जिलों में मेहनत मजदूरी का काम करता था। बीते 1 महीने से वह मजदूरी करने के लिए अन्य शहर में गया हुआ था और उसकी पत्नी मायके में थी। बुधवार को अपने घर आया और आकर ससुराल जाने की कहने लगा। लेकिन युवक के दादा ने उसे रोका और अगले दिन जाने को कहा लेकिन वह नहीं रुका और कहने लगा कि उसकी पत्नी इंतजार कर रही है। घर से अपनी बाइक उठाई और शाम के समय अपने घर से अपनी ससुराल मामोन गांव के लिए निकला।
पिपरोदा गांव के पास एक पिकअप वाहन ने युवक को जोरदार टक्कर मार दी। जिसमें वह बुरी तरह घायल हो गया। जिसके बाद वहां मौजूद लोगों ने ईसागढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने युवक को मृत घोषित कर दिया। मृतक युवक के परिजनों को सूचना दी गई कि परिजन मौके पर पहुंचे लेकिन तब तक अंधेरा होने की वजह से युवक के शव का पोस्टमार्टम नहीं किया जा सका। गुरुवार के शव का सुबह पोस्टमार्टम किया जाएगा।
Source link




