पावर ट्रांसमिशन कंपनी ने कलेक्टर से मांगी मदद: अर्थ स्विच व आईसोलेटर की चोरी से बिजली सप्लाई में आ रही बाधा, दफ्तरों में होगी बिजली की ऑडिट

[ad_1]
- Hindi News
- Local
- Mp
- Gwalior
- Theft Of Earth Switch And Isolator Causing Obstruction In Power Supply, Electricity Audit Will Be Done In Offices
ग्वालियर37 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

चोर अब तक सूनसान या जंगली क्षेत्र से निकलने वाली बिजली की लाइनों को नुकसान पहुंचा रहे थे। पहले ये लोग लाइन काटकर ले जाते थे लेकिन अब आईसोलेटर और अर्थ स्विच भी चुरा रहे हैं।
चोर अब तक सूनसान या जंगली क्षेत्र से निकलने वाली बिजली की लाइनों को नुकसान पहुंचा रहे थे। पहले ये लोग लाइन काटकर ले जाते थे लेकिन अब आईसोलेटर और अर्थ स्विच भी चुरा रहे हैं। इससे सप्लाई बार-बार बाधित होती है। एक के बाद एक हुई पांच घटनाओं की रिपोर्ट मप्र पॉवर ट्रांसमिशन कंपनी ने थानों में करवा दी है। साथ में कलेक्टर से मदद भी मांगी है। दूसरी तरफ मुख्यमंत्री के निर्देश पर ऊर्जा विभाग ने सरकारी दफ्तर में बिजली की खपत को लेकर ऑडिट की प्रक्रिया चालू कर दी है।
कंपनी ने कहा-चोरी रोकने के लिए पुलिस गश्त की व्यवस्था हो
मप्र पॉवर ट्रांसमिशन कंपनी ने कहा कि चोरी की घटनाओं से सप्लाई बाधित होती है। तत्काल फाल्ट ठीक करना भी मुश्किल होता है। रबी के सीजन में इस तरह की घटनाओं से किसानों को परेशानी हो सकती है। इसलिए पुलिस गश्त की व्यवस्था की जाए ताकि घटनाएं रुक सकें।
बिजली की बचत-मार्च से चालू होगा होमवर्क
सरकारी दफ्तरों में बिजली की खपत पर निगरानी की अभी कोई व्यवस्था नहीं है। इसी कारण मार्च 2023 से सरकार निगरानी की व्यवस्था करना चाहती है। इसके लिए नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा विभाग ऑडिट करेगा। विभाग ने इसके लिए हर महीने की खपत, दफ्तर में लगे बिजली के उपकरण और पिछले दो साल में बिजली पर हुए खर्च की डिटेल मांगी है।
उप केंद्र में हुईं चोरी की घटनाएं
- जड़ेरुआ उपकेंद्र- 25 और 26 अक्टूबर की रात तथा 2-3 नवंबर की मध्य रात्रि में अज्ञात लोग 2 आईसोलेटर रॉड तथा 12 अर्थ स्विच कॉपर रोड के चुरा ले गए। इनकी कीमत 96 हजार है। रिपोर्ट 3 नवंबर को दर्ज कराई।
- दतिया उपकेंद्र- यहां 29-30 अक्टूबर को 98 हजार कीमत के 4 आईसोलेटर एवं 11 अर्थ स्विच कॉपर रॉड चोर ले गए। बड़ोनी थाना में 2 नवंबर को रिपोर्ट लिखवा दी है।
- सिथौली उपकेंद्र-4-5 नवंबर की रात्रि को चोर 4 आईसोलेटर कॉपर रॉड चुरा ले गए। कंपनी के मुताबिक इनकी अनुमानित कीमत 48 हजार है। इस घटना की रिपोर्ट बिलौआ थाने में 5 नवंबर को दर्ज कराई गई।
- उपकेंद्र चीनौर-4-5 नवंबर को इस साइट से 4 आईसोलेटर व कुछ अन्य सामान चोरी हो गया। कंपनी ने इसकी रिपोर्ट भी 5 नवंबर को दर्ज करा दी। चोरी गए सामान की कीमत 60 हजार रुपए आंकी गई है।
Source link