Chhattisgarh

पावरग्रिड चांपा उपकेंद्र में हिंदी कार्यशाला संपन्न, कार्यालयी हिंदी लेखन एवं भाषा के उद्गम पर विषय विशेषज्ञों ने दिया प्रशिक्षण

जांजगीर-चांपा। वित्तीय वर्ष 2025-26 की प्रथम तिमाही के अंतर्गत पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड, उपकेंद्र तागा (चांपा) में एक दिवसीय हिंदी कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता महाप्रबंधक श्री हिमाद्रि बोस ने की। आयोजन का संयोजन हिंदी नोडल अधिकारी प्रशांत कुमार द्वारा किया गया।


कार्यक्रम की शुरुआत अतिथियों के स्वागत एवं स्मृति चिह्न भेंट के साथ हुई। कार्यशाला का उद्देश्य कार्यालयीन कार्य में हिंदी के प्रभावी प्रयोग, राजभाषा नीति के अनुपालन तथा कर्मचारियों की भाषा दक्षता को सुदृढ़ करना था।


कार्यशाला के प्रथम सत्र में “हिंदी भाषा : उद्भव एवं विकास” विषय पर सेजेस जांजगीर के व्याख्याता सैय्यद रफ़ीक द्वारा पावर प्वाइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से हिंदी भाषा के मूल स्रोत, ऐतिहासिक विकास एवं आधुनिक स्वरूप की व्यापक जानकारी दी गई। उन्होंने भाषा के समाजशास्त्रीय पक्ष और व्यवहारिक उपयोगिता को रोचक उदाहरणों के साथ प्रस्तुत किया।


दूसरे सत्र में दीपक कुमार यादव, व्याख्याता (हिंदी), शासकीय उ.मा. वि. मड़वा द्वारा “कार्यालयी हिंदी : लेखन एवं टिप्पण के नमूने” विषय पर प्रशिक्षण दिया गया। उन्होंने सरकारी पत्राचार में प्रयुक्त शब्दावली, टिप्पण लेखन की प्रक्रिया, त्रुटियाँ और उनके समाधान विषयक महत्वपूर्ण बिंदुओं को पावर प्वाइंट प्रस्तुति द्वारा स्पष्ट किया। सहभागी अधिकारियों ने इस सत्र में खुलकर प्रश्न पूछे और शंका समाधान प्राप्त किया।


कार्यशाला का अंतिम सत्र तकनीकी रूप से अत्यंत उपयोगी रहा, जिसमें राजभाषा प्रयोग उपकरण जैसे कंठस्थ 2.0, कृत्रिम मेधा ( ए आई) आधारित अनुवाद उपकरण, टाइपिंग एवं फ़ॉन्ट कनवर्ज़न तकनीकों पर हैंड्स ऑन प्रशिक्षण दिया गया। इस सत्र का संचालन हिंदी नोडल अधिकारी प्रशांत कुमार ने किया, जिन्होंने अंत में इंटरएक्टिव क्विज के ज़रिए प्रतिभागियों की जानकारी को परखा।


उप महाप्रबंधक सत्येंद्र जांगड़े, मुख्य प्रबंधक जयंत थावरे, सचिन कटोले, रंजीत साल्वे, योगी प्रताप, सहायक प्रबंधक डेज़ी रानी सिंह एवं रंगू लाल सिदार उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button