Chhattisgarh

पाली थाना क्षेत्र में 65 वर्षीय महिला का शव मिला

कोरबा। जिले के पाली थाना क्षेत्र के ग्राम झोरकी पारा पंचायत बतरा में एक 65 वर्षीय महिला चंदर बाई श्याम का शव मिला है। घटना की सूचना मिलते ही सीन ऑफ क्राइम मोबाइल यूनिट कोरबा से वैज्ञानिक अधिकारी डॉ राजश्री सिंह, महिला आरक्षक रूबिना बेगम और आरक्षक राजेश कुमार चंद्रा घटनास्थल पर पहुंचे और घटनास्थल एवं शव का बारीकी से निरीक्षण किया।

पुलिस ने घटनास्थल से आवश्यक साक्ष्य एवं प्रदर्श संकलित किए और उन्हें एफएसएल परीक्षण हेतु भेजने के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही, पोस्टमॉर्टम कराने के लिए भी निर्देशित किया गया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

Related Articles

Back to top button