पालतू डॉग की गर्दन पर मारा डंडा: मालकिन ने कहां दिखना बंद हुआ,पुलिस ने मेडिकल के लिए भेजा

[ad_1]
इंदौर26 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

इंदौर के तुकोगंज में पालतू डॉग को पड़ोसी ने गर्दन पर जोर से डंडा मार दिया। इसके बाद डॉग को आंखों से दिखना बंद हो गया। पालतू डॉग की मालकिन मामले की शिकायत लेकर थाने पहुंची। यहां पुलिस ने डॉग को मेडिकल के लिए अस्पताल भेजा है। वही मामले में जांच के बाद केस दर्ज करने की बात कही है। एसआई राज ललन मिश्रा के मुताबिक गोमा की फेल में रहने वाली शिवानी वाडिया अपने भाई ओर पालतू श्वान के साथ थाने आई थी। उन्होंने बताया कि वह सुबह अपने डॉग को घूमने के लिये छोड़ते है। सोमवार सुबह जब उन्होंने डॉग को छोड़ा तो पड़ोस में रहने वाले अनिल सौदे ने उसे जोर से डंडा खीचकर मारा जो उसके गर्दन पर लगा। इसके बाद उनका डॉग बेसुध हो गया ओर उसे दिखना बंद हो गया। बाद में डॉग की तबीयत बिगड़ गई। जिसे लेकर सीधे वह तुकोगंज थाने पहुंचे। यहां भी डॉग थाना परिसर में बेसुध होकर गिरता रहा। बाद में मौके पर मौजूद अधिकारियों ने डॉग को मेडिकल के लिये पोलो ग्रांउड स्थित शासकीय अस्पताल पहुंचाया है। जहां मेडिकल के बाद पड़ोसी के खिलाफ कार्रवाई करने की बात कही गई है।
Source link