पालतू कुत्ते के कारण मालिक पर FIR दर्ज: बाइक के पीछे पड़ा कुत्ता, दोनों सवार नीचे गिरे

[ad_1]
बड़वानीएक घंटा पहले
बड़वानी जिले के पानसेमल पुलिस थाना क्षेत्र में पालतू कुत्ते के कारण 2 बाइक सवार घायल हो गए। घटना के बाद कुत्ते के मालिक पर सोमवार को प्रकरण दर्ज किया गया है। पुलिस थाना प्रभारी लखन सिंह बघेल ने मामले में जानकारी देते हुए बताया कि पानसेमल मातृ-पितृ कालोनी निवासी 37 साल के गजानंद राठौर और 42 साल के मगन सिंह राठौर बाइक से जा रहे थे कि अचानक कुत्ता पीछे पड़ गया जिस वजह से दोनों बाइक से गिरे और घायल हो गए। हादसे में एक युवक के पैर और आंख में चोट लगी है। वही दूसरे युवक को भी घुटने में चोट लगना बताया गया।
घायलों ने पुलिस थाने में अपनी शिकायत दर्ज करवाई है। जिसके आधार पर संबंधित पशु मालिक पर धारा 289 में प्रकरण दर्ज किया है। जिसके तहत उपेक्षा पूर्ण पालतू पशु के द्वारा किसी के घायल होने पर वैधानिक कार्रवाई की जाती है। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर विवेचना में लिया है।
Source link