Chhattisgarh

पार्किंग से कार चोरी करने का आरोपी नौकर जेल दाखिल

अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट

जांजगीर चाम्पा – मालिक के घर से चाबी निकाल कर पार्किंग में खड़े कार को चोरी कर मौके से फरार हुये शातिर चोर को साइबर टीम की संयुक्त कार्यवाही से चाम्पा पुलिस ने चंद घंटो में विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया , जहां से उसे न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेज दिया गया।


पुलिस अधीक्षक कार्यालय से इस संबंध में मिली विस्तृत जानकारी के अनुसार प्रार्थी पवन कुमार सोमानी निवासी बरपाली चौक चाम्पा गुरूद्वारा के पास ने गत दिवस 10 जून को थाना में आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि इसकी फोर व्हीलर टाटा हैक्सा कार क्रमांक सीजी 11एपी 7788 को वह फिल्ड से काम करने के पश्चात लाकर गुरूद्वारा के सामने 09 जून को देर शाम सात बजे खड़ा किया था। अगले दिन सुबह जब वह घुमने के लिये निकला तो देखा कि उसकी गाड़ी पार्किंग में नही थी , आसपास देखा कही भी गाड़ी नही मिलने पर थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराया। जिस पर अज्ञात आरोपी के विरूद्ध अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया। प्रकरण की गंभीरता को देखते हुये अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कश्यप के नेतृत्व में तत्काल साइबर टीम द्वारा बारिकी से घटनास्थल का निरीक्षण किया गया।

प्रार्थी के श्री कृष्णा इंफ्रा डेवलपर फर्म में काम करने वाले कर्मचारियो से पूछताछ की गई तथा पिछले कुछ दिनो से बिना कारण के कार्य से अनुपस्थित कर्मचारियो की सूची बनाकर गंभीरता से छानबीन की गई। जिसमें संदेही के रूप मे श्री कृष्णा इंफ्रा डेवलपर फर्म के चालक दिपांशु लहरे का नाम सामने आया , जिससे तस्दीकी हेतु संम्पर्क करने का प्रयास किया गया लेकिन उन्होने अपना मोबाईल बंद कर रखा था। संदेह गहराने पर दीपांशु लहरे निवासी जयराम नगर बिलासपुर के संबंध में पता करने पर मुखबिर से सूचना मिली कि वह दिनांक घटना समय देर रात चांपा में घूमते देखा गया था। घटनास्थल से आरोपी के भागने आने जाने के रास्ते में लगे फूटेज को खंगालते हुये तकनीकि जानकारी के आधार पर अलग- अलग स्थानों के फुटेज के आधार पर आरोपी को जयराम नगर रेल्वे स्टेशन से पकड़ा गया। पूछताछ करने पर बताया कि वह पूर्व में श्री कृष्णा इंफ्रा डेवलपर फर्म में पवन सोमानी के यंहा कुछ दिन ड्रायवरी किया है। पवन सोमानी के टाटा हेक्सा कार को देखकर आरोपी की नियत खराब हो गई , जिसे चोरी कर वह उसका स्वरूप बदल कर अपने पास रखना तथा उसी कार से बुकिंग के माध्यम से पैसा कमाना चाह रहा था। इसी कारण उसने कार के नम्बर प्लेट को निकाल कर अपने कार में ही छिपा लिया था तथा उसी कारण से चोरी करना बताया। आरोपी के कब्जे से उसके गांव किसान परसदा से चोरी के टाटा हेक्सा कार क्रमांक सीजी 11 एपी 7788 किमती 7,00000 रूपये को बरामद किया गया।‌ धारा सदर अपराध सबूत पाये जाने से चाम्पा पुलिस ने आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया , जहां से उसे न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेज दिया गया। उपरोक्त कार्यवाही मे निरीक्षक जयप्रकाश गुप्ता थाना प्रभारी चांपा , सायबर सेल प्रभारी निरीक्षक सागर पाठक , साइबर टीम सउनि विवेक सिंह , प्रधान आरक्षक मनोज तिग्गा , विवेक सिंह , आरक्षक गिरीश कश्यप , प्रदीप दुबे , शहबाज अहमद , श्रीकांत सिंह , थाना चांपा से सउनि अरूण कुमार सिंह , मुकेश कुमार पाण्डेय , आरक्षक गोपेश्वर सिंह , माखन साहू , डिकेश्वर साहू का सराहनीय योगदान रहा।

गिरफ्तार आरोपी –

दिपांशु लहरे पिता सिमेन्द्र कुमार लहरे उम्र 19 वर्ष निवासी – किसान परसदा , थाना – मस्तूरी , जिला – बिलासपुर (छत्तीसगढ़)।

Related Articles

Back to top button