पार्किंग की अव्यवस्था: 27% सड़कों पर फुटपाथ नहीं, जहां हैं; वहां भी 50% से ज्यादा पर कब्जे

[ad_1]

इंदौर43 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
सीतलामाता बाजार में पार्किंग न होने से ग्राहक मजबूरी में रोड पर ही गाड़ियां खड़ी करते हैं। - Dainik Bhaskar

सीतलामाता बाजार में पार्किंग न होने से ग्राहक मजबूरी में रोड पर ही गाड़ियां खड़ी करते हैं।

  • कोठारी मार्केट की पार्किंग ओवरलोड, बजाजखाना चौक में 10% ही वाहन
  • कॉम्प्रिहेंसिव मोबिलिटी सर्वे में पार्किंग की जरूरत और उपयोगिता पर जोर

शहर में सिर्फ 63 फीसदी सड़कें ऐसी हैं, जहां फुटपाथ है। जितनी सड़कों पर फुटपाथ है, वहां 50 फीसदी से ज्यादा पर अतिक्रमण है। दूसरी ओर लोग सड़कों पर गाड़ियां खड़ी कर रहे हैं। निगम की बनाई पार्किंग का 100 फीसदी उपयोग नहीं किया जा रहा। शहर की यातायात व्यवस्था जानने के लिए किए गए कॉम्प्रिहेंसिव मोबिलिटी सर्वे के तहत पार्किंग की व्यवस्था और उसके उपयोग संबंधी आंकड़े जुटाए तो यह जानकारी सामने आई।

रिपोर्ट के मुताबिक 37 फीसदी सड़कें ऐसी हैं, जिनके फुटपाथ दो मीटर के भी नहीं हैं। नगर निगम की 7 पार्किंग में संजय सेतु व कोठारी मार्केट की पार्किंग ओवरलोड है। इन्हीं दो पार्किंग का सबसे ज्यादा उपयोग किया जा रहा है। यहां आने वाले वाहनों में सबसे ज्यादा संख्या कारों की है। वहीं बाकी 5 जगह की पार्किंग में क्षमता के अनुसार गाड़ियां खड़ी नहीं हो रही हैं। मोबिलिटी प्लान के तहत इन दो इलाकों में भविष्य में पार्किंग की क्षमता बढ़ाने की जरूरत पर जोर दिया गया है। इसके अलावा शहर की 21 प्रमुख सड़कों पर खड़ी होने वाली गाड़ियों का हिसाब-किताब किया गया तो नौलखा, छावनी चौक, राजबाड़ा, नृसिंह बाजार और सुभाष मार्ग ऐसे क्षेत्र है, जहां जगह कम है लेकिन ट्रैफिक लोड ज्यादा है। इस कारण सड़कों पर गाड़ियां खड़ी की जा रही हैं।

कोठारी मार्केट की पार्किंग ओवरलोड, बजाजखाना चौक में 10% ही वाहन

कोठारी मार्केट की पार्किंग ओवरलोड, बजाजखाना चौक में 10% ही वाहन

कोठारी मार्केट की पार्किंग ओवरलोड, बजाजखाना चौक में 10% ही वाहन

बजाजखाना चौक में निगम प्रशासन ने नई पार्किंग बनवाई है। दो मंजिला पार्किंग की क्षमता करीब 500 गाड़ियों की है। यहां बमुश्किल 50 गाड़ियां खड़ी मिली। आम दिनों में भी यह क्षमता से आधी खाली रहती है।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button