पारिवारिक विवाद के चलते महिला ने खाया जहर: पति के बजाए परिवार वालों ने दिलाई देवर को अनुकंपा नियुक्ति, आर्थिक तंगी के चलते होती थी कलह

[ad_1]

  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Chhatarpur
  • Instead Of Husband, Family Members Gave Compassionate Appointment To Brother in law, Due To Financial Constraints There Was Discord

छतरपुर (मध्य प्रदेश)16 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

छतरपुर के चंदला अनुविभाग में महिला ने पारिवारिक कलह के चलते जहर खा लिया। परिजन आनन-फानन में जिला अस्पताल लाए जहां उसका इलाज चल रहा है। जानकारी के मुताबिक राम जानकी शुक्ला पत्नी बद्री शुक्ला निवासी चंद्रा ने बताया कि उसके ससुर पोस्ट ऑफिस में पदस्थ थे। जिनकी मौत नौकरी के दौरान हो गई थी। जिसके बाद अनुकंपा नियुक्ति पीड़ित के पति को मिलना चाहिए थी। लेकिन परिवार वालों ने देवर को दिला दी। जिसके बाद परिवार में बात बात पर विवाद होने लगा। जिससे परेशान बड़ी बहू ने जहर खा लिया।

पीड़ित ने बताया कि वह और उसके पति प्राईवेट स्कूल चलाते हैं उसके पति दिव्यांग हैं। बमुश्किल घर चल पाता है। हालत खराब होने के चलते उसे परिवार के लोग परेशान करते हैं और देवर भी नौकरी पाने के बाद सहयोग नहीं करता था। रोज-रोज के तानों ने परेशान होकर जहर खा लिया। हालांकि परिजन अस्पताल ले आए जिस कारण वह बच गई और उसका इलाज किया जा रहा है।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button